Kisan News: सरसों और गेहूं की सबसे अच्छी किस्में और बुवाई करने का तरीका देखें, प्रति हेक्टेयर इतना बीज डालें

4 Min Read
खबर शेयर करें

Screenshot 2022 11 08 20 02 08 38 680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7
Sarso or Gehu ki kheti kese kare

Kisan News: खरीफ फसलों की कटाई का कार्य समाप्त हो चुका है और अब रबी सीजन की फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है। इसके लिए सभी किसानों को अच्छी पैदावार के लिए अच्छे बीज की तलाश है और सभी किसानों के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली द्वारा कृषि सलाह भी जारी कर दी गई है।इसमें बताया गया है की किसान धान के बचे हुए अवशेषों (पराली) को जमीन में मिला दें इससे मृदा की उर्वकता बढ़ती है, साथ ही किसान धान के अवशेषों को सड़ाने के लिए पूसा डीकंपोजर कैप्सूल का उपयोग 4 कैप्सूल/हेक्टेयर की दर से करें।

Kisan News: सरसों और गेहूं की सबसे अच्छी किस्में और बुवाई करने का तरीका देखें, प्रति हेक्टेयर इतना बीज डालें

Kisan News: किसानों को सलाह देते हुए बताया गया है कि वर्तमान में किसानों को मौसम के अनुकूलित जैसे गेहूं, चना, सरसों, आलू, मटर, लहसून, गाजर, पालक, शलगम, बथुआ, गाँठ गोभी आदि फसलों की विभिन्न किस्मों की बुआई का काम कर सकते हैं। इस पोस्ट में आज हम आपको गेहूं और सरसों की बुवाई और इससे संबंधित तरीकों की जानकारी प्रदान करेंगे।

यह भी देखिए:- Kisan News: सरसों की यह शानदार किस्म 100 दिन में तैयार होकर देगी बंपर पैदावार, देखें किस्म का नाम

गेहूं की इन उन्नत किस्मों की बुआई ( Process for Wheat )

• गेहूं की बुवाई हेतू तैयार खेतों में पलेवा तथा उन्नत बीज व खाद की व्यवस्था करें।
• पलेवे के बाद यदि खेत में ओट आ गई हो तो उसमें गेहूँ की बुवाई कर सकते है।
• गेहूं की उन्नत प्रजातियाँ- सिंचित परिस्थिति- एच. डी. 3226, एच. डी. 18, एच. डी. 3086, एच. डी. 2967 ।
• इन किस्मों को आप अपने क्षेत्र के अनुकूलित देख सकते है।
• बीज की मात्रा 100 कि.ग्रा. प्रति हैक्टर डाल सकते हैं।
• जिन खेतों में दीमक का प्रकोप हो तो क्लोरपाईरिफाँस (20 ईसी) 5 लीटर प्रति हैक्टर की दर से पलेवा के साथ दें।

यह भी देखें:- Kisan News: मप्र सरकार ने किसानों के लिए खाद के नए भाव किए जारी, देखें कीमतों की सूची

सरसों की इन किस्मों की बुआई ( Sarso farming process )

• किसान सरसों की बुवाई में ओर अधिक देरी न करें और जल्दी से जल्दी सरसों की बुवाई करें।
• मिट्टी जांच के बाद यदि गंधक की कमी हो तो 20 कि.ग्रा. प्रति हैक्टर की दर से अंतिम जुताई पर डालें।
• सरसों की बुवाई से पहले मिट्टी में हल्की सी नमी का ध्यान अवश्य रखें।
• सरसों की सर्वश्रेष्ठ किस्में:- पूसा विजय, पूसा सरसों-29, पूसा सरसों-30, पूसा सरसों-31।
• बीज दर– 5-2.0 कि.ग्रा. प्रति एकड की दर से बुआई कर सकते हैं।
• बुवाई से पहले बीजों को केप्टान 2.5 ग्रा. प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से उपचार करें।
• कम फैलने वाली किस्मों की बुवाई 30 सें.मी. और अधिक फैलने वाली किस्मों की बुवाई 45-50 सें.मी. दूरी पर बनी पंक्तियों में करें।

आज के इंदौर मंडी भाव ( Indore Mandi Bhav Today )

इसी प्रकार रोजाना मध्य प्रदेश की सभी मंडियों के भाव और नवीनतम कृषि समाचारों की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Google News पर Follow करे:- यहां क्लिक करें।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *