Shimla mirch ki kheti : हर महीने ₹30000 कमाओ शिमला मिर्च की खेती करके

12 Min Read
खबर शेयर करें

Shimla mirch ki kheti  : भारत के किसानों का दुर्भाग्य यह है कि वह खेती को एक बिजनेस की तरह नहीं देखते हैं जिस दिन किसान खेती को एक बिजनेस की तरह देखने लग गया उस दिन किसान को खेती से मोटे मुनाफे से कोई नहीं रोक सकता वैसे तो आपको इस बात को सुनकर यकीन तो नहीं हो रहा होगा कि आप शिमला मिर्च की खेती करके हर महीने ₹30000 कमा सकते हो जैसे जैसे आप इस लेखों को आगे पढ़ोगे वैसे वैसे आपको इस बात पर भरोसा होता हुआ चला जाएगा और आप पूरा तरीका जान जाओगे शिमला मिर्च की खेती करके ₹30000 कमाने का इस लेख में आगे आपको यह जानने को मिलेगा कि आखिरकार शिमला मिर्च की खेती कैसे करी जाती है शिमला मिर्च के बीज का बाजार भाव क्या है इसी के साथ शिमला मिर्च की खेती करने में कितने की लागत आती है शिमला मिर्च की खेती करने का सही समय कौन सा है इसी तरह के और महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में आपको नीचे जानकारी मिलेगी .

Shimla mirch ki kheti  शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसकी खेती के लिए कैसा वातावरण सही माना जाता है शिमला मिर्च की खेती करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि इसके लिए कितना मिट्टी का पीएच होना चाहिए इसी के साथ में आपको यह पता होना चाहिए कि शिमला मिर्च के लिए कितने तापमान की आवश्यकता होती है इसी के साथ में आपको इस बारे में भी जानकारी होनी चाहिए किस के लिए कौन सी मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है शिमला मिर्च की खेती के लिए तापमान के बारे में तो करीब 18 डिग्री से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच में तापमान होना चाहिए वही बात करें इसकी मिट्टी के बारे में तो लगभग आप भारत में मौजूद हर तरह की मिट्टी में शिमला मिर्च की खेती कर सकते हो वही बात करें मिट्टी के पीएच के बारे में तो शिमला मिर्च की खेती के लिए मिट्टी का पीएच करीब 5.5 – 7 PH के बीच में होना चाहिए आगे इस लेख में आप जानोगे कि शिमला मिर्च की खेती कैसे करें इसके लिए खेत कैसे तैयार करें

Shimla mirch ki kheti कैसे करें

  • Shimla mirch ki kheti करने से पहले आपको यह जानकारी होनी चाहिए ,क्या कि शिमला मिर्च के लिए खेत कैसे तैयार किया जाता है ,
  • शिमला मिर्च की खेती के लिए खेत तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको खेत की अच्छी तरीके से जुताई करनी है .
  • जब आप एक बार खेत की अच्छी तरीके से झुक कर लोगे वर्मी कंपोस्ट और गोबर का खाद डालना है .
  • इस खाद को आपको रोटावेटर चलाकर अच्छी तरीके से मिक्स कर देना है .
  • इसके बाद में आपको खेत में बैड तैयार करने हैं बीज लगाने के लिए आपको एक बेड से दूसरे बेड की दूरी  करीब 3.5 फिट के आस पास रखनी है ,
  • और वही एक बेड से दूसरे बेड की दूरी के बारे में बात करें तो इसे आपको करीबी 1.5 फिट के आस पास रखनी है .
  • वही एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी की बात करें जो आप बेड के ऊपर लगाओगे , तो यह आपको करीब 1.4 स्वीट रखनी है और वही एक पौधे की लाइन की दूसरी दूसरे पौधे की लाइन से दूरी करीब 1.5 फिट रखनी है .
  • इस तरीके से यदि आप खेत में बीजों का रोपण करोगे तो उससे आपको बढ़िया पैदावार मिलने की संभावना है ,
  • इसी के साथ में जब यह पौधे थोड़े बड़े होने लग जाए तो आपको इन्हें बांस का सहारा देना होगा .
  • और उसको प्लास्टिक के वायर से बांधना होगा इसी के साथ में आपको इसे समय-समय पर पानी पिलाना होगा ,
  • और खाद भी देना होगा यदि आप 1 एकड़ में शिमला मिर्च की खेती करते हो तो इसके लिए आपको बाजार से करीब 100 ग्राम बीज की आवश्यकता पड़ेगी .
  • और वहीं यदि आप बाजार से पौधे खरीद कर लगाते हो तो आपको करीब 11000 पौधों की आवश्यकता पड़ने वाली है .
  • इसके बाद में आपको पानी में सिंचाई करने के तरीके के बारे में पता होना चाहिए ,
  • तो शिमला मिर्च की खेती में आप ड्रिप सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हो यदि आप शिमला मिर्च की खेती मल्चिंग पेपर की सहायता से करोगे ,
  • तो इससे आपको ज्यादा उत्पादन और पैदावार मिलने की संभावना है इसी के साथ में जो बीच में जगह बचेगी ,
  • तो आप उसमें दूसरी फसल भी लगा सकते हो आप इसमें गेंदे के फूल की भी खेती कर सकते हो , जिससे कि इसमें  बीमारियां भी काम आएगी और आपको मुनाफा भी ज्यादा होगा .

शिमला मिर्च की खेती करने का सही समय कौन सा है

शिमला मिर्च की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार की खेती करने के लिए कौन सा समय उपयुक्त माना जाता है वैसे तो आप शिमला मिर्च की खेती जुलाई अगस्त और सितंबर और अक्टूबर के महीने में कर सकते हो इन महीनों में यदि आप इन की नर्सरी तैयार करोगे तो आपको करीब 30 से 40 दिन लग जाएंगे इस की नर्सरी तैयार करने में .

शिमला मिर्ची की खेती से उत्पादन कब मिलता है

शिमला मिर्च की खेती यदि आप करते हो तो इसमें करीब यदि आप बीज से नर्सरी पौधे तैयार करके लगाओगे तो 30 से 35 दिन का समय आपका उसमें खर्च हो जाएगा और यदि आप सीधे बाजार से पौधे खरीदोगे तो आपका यह समय बच जाएगा इसके बाद में जब आप इन पौधों को अपने खेत में लगा दोगे तो 60 से 65 दिनों के बाद में आपको शिमला मिर्च के पौधों से शिमला मिर्च का उत्पादन मिलना शुरू हो जाएगा उसके बाद में अगले 2 महीने से लेकर 3 महीने तक लगातार शिमला मिर्च का आपको उत्पादन मिलता रहेगा तो यानी कि शिमला मिर्च की खेती के पूरे साइकिल के बारे में बात करें तो यदि इसे आप बीज से पौधा तैयार करके लगाते हो तो आपको इसमें 7 महीने खर्च करने होंगे और यदि आप सीधा पौधा खरीद कर लगाते हो तो आपको केवल 6 महीने ही खर्च करने होंगे लेकिन उधर पौधा खरीदने में आपकी ज्यादा लागत आएगी आगे आप इस लेख में जानोगे कि शिमला मिर्च की खेती करने में कितनी लागत आती है ।

Shimla mirch ki kheti 1 एकड़ में करने पर कितनी लागत आती है

Shimla mirch ki kheti  यदि आप 1 एकड़ जमीन में करते हो तो आपको यह पता होना चाहिए कि इसमें आपकी कितनी लागत आती है अन्यथा आपक काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है 1 एकड़ जमीन में यदि आप शिमला मिर्च को उग आते हो तो इसमें सबसे पहले आपको बाजार से बीज खरीदना होगा 100 ग्राम बीज आपको बाजार में करीब ₹16000 से लेकर ₹18000 के बीच में मिलेगा वही बात करें यदि आप इसके पौधे खरीदते हो तो बाजार में एक शिमला मिर्च के पौधे की कीमत ₹2 से लेकर ₹3 के बीच में है तो इस हिसाब से करीब आपको 11,000 पौधे खरीदने होंगे तो 27000 से ज्यादा आप की लागत पौधे को खरीदने में आ जाएगी इसके बाद में बात करें आपको खेत को तैयार करने के लिए जरूरी खर्च करना होगा तो इसमें आपको करीब ₹25 की लागत आने वाली है इसी के साथ में आप जो गोबर का खाद छोड़ोगे उसमें आपके ₹3000 की लागत आने वाली है इसके बाद में आपको रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करना होगा जिसकी लागत करीब ₹6000 आएगी इसी के साथ में आपको ड्रेसिंग करनी होगी 3 बार तो इसकी करीब ₹27 के आसपास लागत आएगी इसके साथ ही आपको समय-समय पर पेस्टिसाइड का भी छिड़काव करना होगा तो इसकी लागत करीब ₹12000 के आसपास आएगी इसी के साथ में आपको पौधों को सहारा देने के लिए बांस और का भी उपयोग करना होगा जिसकी लागत करीब ₹25000 के आसपास आएगी इसी के साथ में आपको लेबर का खर्चा भी जोड़ना होगा तो ये के आसपास रहेगा इसी के साथ करोगे तो इसके लिए आपको ₹35000 खर्च करने होंगे और आप छोड़ कर जाओगे तो इसमें भी आपको ₹5000 की लागत आएगी यानी कि साफ शब्दों में कहे तो हरी मिर्च की खेती यदि आप एक एकड़ में करते हो तो इसमें करीब आपको 128000 की लागत आएगी

Shimla mirch ki kheti 1 एकड़ में करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है

Shimla mirch ki kheti  यदि आप 1 एकड़ में करते हो तो आपको यह पता होना चाहिए कि इसमें आपको कितना मुनाफा मिल सकता है सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि 1 एकड़ जमीन में शिमला मिर्च का कितना उत्पादन प्राप्त हो सकता है यदि आप 1 एकड़ जमीन में शिमला मिर्च की खेती करते हो तो इससे करीब आपको 150 कुंटल से लेकर 250 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त हो सकता है बाजार में यदि 1 किलो शिमला मिर्च के थोक भाव की बात करें तो यह करीब ₹15 से लेकर ₹30 के बीच में होता है और यदि आप बढ़िया मांग वाले समय में इसकी खेती करते हो तो यह रेट आपको ₹50 के आसपास भी मिल सकता है हम औसत रेट लेकर चलते हैं ₹17 इस हिसाब से यदि आप के खेत में करीब 17 क्विंटल शिमला मिर्च का उत्पादन होता है तो इससे करीब आपको ₹340000 की कमाई होगी ध्यान रखिएगा यह हमने कम से कम मुनाफा बताया है इससे आपको ज्यादा ही कमाई होगी और यदि आप के खेत में ज्यादा शिमला मिर्च का उत्पादन होता है तो आपकी कमाई बढ़ने की वैसे भी संभावना है इसमें से यदि आप ₹128000 लागत बाहर निकाल देते हो तो भी आपको ₹211000 की कमाई होगी इन 6 से 7 महीनों की अवधि के दौरान इस तरीके से आप शिमला मिर्च की खेती करके 1 एकड़ जमीन से हर महीने ₹30000 कमा सकते हो अगले 6 से 7 महीने तक ।

source by – kisandost


खबर शेयर करें
Share This Article
Follow:
नमस्ते! मैं कपिल पाटीदार हूँ। सात साल से मैंने खेती बाड़ी के क्षेत्र में अपनी मेहनत और अनुभव से जगह बनाई है। मेरे लेखों के माध्यम से, मैं खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, विशेषज्ञ नुस्खों, और अनुभवों को साझा करता हूँ। मेरा लक्ष्य है किसान समुदाय को सही दिशा में ले जाना और उन्हें बेहतर उत्पादकता के रास्ते सिखाना।