Kisan News: गेहूं काटने का जबरदस्त जुगाड़,एक भी पैसा खर्च नहीं होगा और अकेले कांट लोगे पूरे खेत के गेहूं

3 Min Read
खबर शेयर करें

हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है। यहां पर खेतों में अन्नदाता दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं तब जाकर कहीं पूरे देश के लोगों के पेट में भोजन के निवाले जाते हैं। अगर किसान खेतों में मेहनत न करें तो लोगों का पेट भरना मुश्किल है, यह तो आप जानते हैं कि आजकल गेहूं की कटाई का मौसम चल रहा है।

बड़े-बड़े खेतों में भी गेहूं की फसल को काटने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों का इस्तेमाल करते हैं। जिन किसानों के पास फसल कटवाने के लिए पैसा नहीं होता है, वह बेचारे कोई ना कोई तकनीक या फिर जुगाड़ लगाकर अपनी फसल की कटाई करते हैं हालांकि इसमें बड़ी मेहनत भी लगती है लेकिन आज हम आपको एक खेत में गेहूं की कटाई का एक किसान से जुड़ा हुआ ऐसा दमदार वीडियो दिखाएंगे, जिसमें आप किसान की तकनीक की तारीफ करते-करते नहीं थकेंगे।

जी हां, गेहूं की कटाई के लिए शख्स ने जो तरीका अपनाया है, जो देसी जुगाड़ लगाया है, वह देख कर उसकी तारीफों के पुल सोशल मीडिया पर लोग खूब बांध रहे हैं। अगर आपके घर के आसपास कोई किसान रहता है तो उसे यह वीडियो आपको जरूर दिखाना चाहिए. दरअसल, इंटरनेट पर एक किसान के गेहूं की फसल कटाई का देसी जुगाड़ काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो बेहद ही कमाल का है।

वीडियो में एक किसान ने बड़े ही क्रिएटिव तरीके से जुगाड़ यंत्र की मदद से मिनटों में गेहूं की फसल को काट रहा है। यह देखकर आप हैरान रह जाएंगे। वीडियो में किसान ने गेहूं की कटाई के लिए जो जबरदस्त जुगाड़ निकाला है, वह देखकर सोशल मीडिया वाले लोग काफी हैरान रह गए हैं। वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि किसान देसी अंदाज में गेहूं की फसल दनादन काट रहा है। ऐसा लग रहा है मानो उसके हाथों में कोई मशीन लग गई हो। वीडियो देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि इस किसान ने डंडे में कटाई से जुड़ा हुआ कोई यंत्र लगा रखा है। इसकी मदद से गेहूं की फसल एक ही झटके में कटती नजर आ रही है।

वैसे तो लोग ट्रैक्टर में यंत्र बांधकर गेहूं की फसल को काटते हैं तो कुछ लोग कंपाउंड मशीनों का सहारा लेते हैं लेकिन इस वीडियो में किसान ने तेज धार यंत्र को देसी स्टाइल में प्रयोग किया है। उसका यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अनोखे तरीके से गेहूं की कटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर TansuYegen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, 35 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो पर हर कोई अपने-अपने तरीके से रिएक्शन दे रहा है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।