लाल केले की खेती बना देगी मालामाल, लाल केले मार्केट में बहुत महंगे बिकते है जाने खेती करने का आसान तरीका

Rate this post

Red Banana Farming: Red Banana की खेती बना देगी मालामाल, लाल केले मार्केट में बहुत महंगे बिकते है जाने खेती करने का आसान तरीका। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए तरह तरह के आविष्कार किए जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको विश्वास तो नहीं होंगा लेकिन यह किसानों को काफी फायदा पहुंचा रहे हैं। आपने आज तक पीले और हरे रंग के केले की खेती देखी होगी, लाल केले की खेती किसानों को बहुत लाभ प्रदान कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कि लाल केले की खेती कैसे की जाती है और इनकी कीमत कितनी होती है। लाल केले की खेती में कितना पैसा लगाकर कितना मुनाफा कमाया जा सकता है

भारत में सबसे ज्यादा पीले केले का सेवन किया जाता है आपने अधिकतर पीले केले का ही सेवन किया होगा, उत्तर भारत के ज्यादातर लोगों को शायद यह पता हो, परंतु देश के कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां लाल केले की खेती की जाती हैं। महाराष्ट्र के जलगांव और सोलापुर में लाल केले की खेती की जाती है।उत्तर भारत के राज्यों में भी अब लाल केले की खेती होने लगी है। विशेषज्ञों का मानना है कि लाल केले सेहत के लिए बहुत ही भी फायदेमंद होते है। इस केले की खेती ऑर्गेनिक तरीके से की जाती है .

Red Banana की खेती बना देगी मालामाल, लाल केले मार्केट में बहुत महंगे बिकते है जाने खेती करने का आसान तरीका

लाल केले के फायदे

लाल केले पर बहुत रिसर्च करने के बाद यह पता चला है कि –इसमें पोटेशियम, आयरन और विटामिन अधिक पाया जाता हैं लाल केले के कई फायदे है, आइए जानते है।परन्तु इसका छिलका लाल और फल हल्का पीले रंग का होता है, हरे और पीले केले से ज्यादा बीटा कैरोटिन लाल केले में पाया जाता

जानिए हरे और पीले केले में क्या है अंतर्

बीटा कैरोटीन धमनियों में खून के थक्के को जमने से रोकता है, लाल केला कैंसर और दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर करता है।इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर भी पाया जाता है, और इस में शुगर की मात्रा भी कम होती है। यदि आप रोज एक लाल केला खाते हैं, तो आपके शरीर में फाइबर की आपूर्ति हो जाएगी। इसके सेवन से डायबिटीज (Red Banana Good For Diabetes) का खतरा भी कम होता है।

महंगा बिकता है लाल केला

हम आपको यह भी बता दें कि – लाल केले की कीमत (Red Banana Price) 50 रुपये किलो से 100 रुपये के आसपास तक होती है, जो की पीले केले की कीमत के मुकाबले अधिक है।इसके प्रत्येक गुच्छे मे 80 से 100 फल होते है, लेकिन इन फलों का वजन 13 से 18 किलो तक होता हैं। इस केले का तना लाल रंग का और पेड़ लंबा होता हैं।लाल केले का स्वाद बहुत ही मीठा होता है, परन्तु इस किस्म की खेती ठाणे क्षेत्र में पाई जाती हैं। लाल केले की नस्ल शुष्क जलवायु के अनुकूल होती हैं। इसकी खेती भी सामान्य केलों की तरह ही की जाती है।

source by – betulmedia

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love
  मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now