किसानों को रूला रहें प्याज,भारत में जमीन और विदेशों में प्याज के भाव छू रहे ऊंचाइयां, देखें वजह और रिपोर्ट

2 Min Read
खबर शेयर करें

Onion Rate Report Today: नासिक और महाराष्ट्र में लाल प्याज की मांग काफी कम हो गई है। कीमत इतनी गिर गई है कि किसान प्याज को बेचने की बजाय सड़कों पर फेंकना बेहतर समझ रहे हैं। जब दुनिया भर के कई देश प्याज की कमी से जूझ रहे हैं तो भारत में प्याज की खेती करने वाले किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं।

प्याज के भाव: प्याज की कीमतों में भारी गिरावट के चलते किसान हताश और परेशान हैं। महाराष्ट्र में प्याज का रेट गिरकर 500 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया है। दरअसल, बांग्लादेश और श्रीलंका में होने वाले प्याज का निर्यात ठप हो चुका है। माना जा रहा है कि इसी के चलते देशभर में प्याज के दामों में बंपर गिरावट आई है।

प्याज की कमी से जूझ रहे हैं दुनिया भर के देश

Onion Rate Today: नासिक और महाराष्ट्र में लाल प्याज की मांग काफी कम हो गई है। कीमत इतनी गिर गई है कि किसान प्याज को बेचने की बजाय सड़कों पर फेंकना बेहतर समझ रहे हैं। जब दुनिया भर के कई देश प्याज की कमी से जूझ रहे हैं तो प्याज की कीमतें वहां के लोगों को रूला रही हैं। वहीं, भारत में प्याज की खेती करने वाले किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं। बता दें कि निर्यात बंद होने के कारण फिलीपींस, तुर्की, मोरक्को, उज्बेकिस्तान और यूरोप के कई देशों में प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं।

सबसे निचले स्तर पर पहुंचा प्याज का रेट

प्याज के भाव: महाराष्ट्र में प्याज के दाम चार साल के निचले स्तर पर हैं. पिछले तीन साल से प्याज औसतन 2,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है। इस साल की शुरुआत में लासलगांव बाजार में 11 लाख 62 हजार क्विंटल लाल प्याज की आवक हुई थी। उस समय प्याज का औसत भाव 1392 रुपये प्रति क्विंटल था।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।