Kisan News: अंतिम समय पर समर्थन मूल्य पर आई बड़ी अपडेट, किसानों के चेहरे पर छाई खुशी, देखें खबर

2.3/5 - (3 votes)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बजट से पहले ही किसानों के लिए एक खुशखबरी आ गई है. सरकार ने 28 फरवरी को खत्म हो रही MSP पर बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा (MSP Registration Deadline Extended) दी है. इससे उन किसानों को फायदा होगा जो किस कारण से अभी तक अपना पंजियन नहीं करा पाए थे. ऐसा सरकार ने पिछली बार की तुलना में किसानों के कम पंजीयन के कारण किया है।

रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई गई

गेहूं खरीदी रजिस्ट्रेशन के लिए पहले 28 फरवरी आखिरी तारीख तय की गई थी. अब इसे बढ़ाकर 5 मार्च कर दिया गया है. यानी किसानों को पंजियन के लिए और 5 दिन का समय मिल गया है. इस संबंध में विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. किसान का पंजीयन खुद मोबाइल द्वारा या सरकार द्वारा निर्धारित स्थानों में करा सकेंगे. इसके लिए उन्हें जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा।

कैसे होगा पंजियन?

  • पंजीयन स्वयं के मोबाइल, ग्राम पंचायतों के सुविधा केंद्र, सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह, एफपीओ, एफपीसी केन्द्रों पर नि:शुल्क किया जाएगा
  • एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्रों पर निजी व्यक्तियों द्वारा सायबर कैफे पर 50 रूपए शुल्क के साथ प्रात: 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक पंजीयन हो सकेगा.
  • सीकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह, FPO, FPC केन्द्रों पर होंगे
  • किसानों का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा
  • दस्तावेजों में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जाएगा

नियमों में हुआ है बदलाव

  • आधार का वेरिफिकेशन लिंक मोबाइल पर प्राप्त OTP से या बायोमैट्रिक डिवाइस से होगा
  • किसान के परिवार में जिन सदस्यों के नाम भूमि होगी वे सभी अपना पृथक-पृथक पंजीयन कराएंगे
  • किसान भूमि अगर अन्य जिले में है तो उस जिले में पंजीयन कराया जाएगा
  • किसानों को फसल बेचने के लिए SMS की अनिवार्यता: को समाप्त कर दिया गया है
  • फसल बेचने के लिए किसान निर्धारित ई-पंजीयन पोर्टल के नजदीक के उपाजर्न केंद्र पर विक्रय कर सकेगा
  • तिथि एवं समय के स्लाट का चयन कर गेहूं का विक्रय किया जा सकेगा।
  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love