Wheat MSP 2024 : किसानों की हुई मौज, गेहूं की खरीदी पर मिलेगा 125 रूपए का बोनस, जानिए पूरी प्रक्रिया 

9 Min Read
खबर शेयर करें

Wheat MSP bonus news | मध्य प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर गेहूं की खरीदी शुरू हो चुकी है। खाद्य विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि इस वर्ष किसानों को गेहूं का भुगतान एक सप्ताह के अंदर किया जाएगा। फिलहाल होली का त्यौहार होने के कारण किसान समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर गेहूं उपार्जन हेतु नहीं पहुंच रहे हैं। संभवत होली के पश्चात खरीदी केंद्रों पर भी उपज बेचने के लिए किसान पहुंचेंगे। अभी मंडियों में गेहूं की आवक अच्छी होने लगी है। इधर इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य केंद्र सरकार द्वारा 2275 रुपए प्रति क्विंटल Wheat MSP bonus news तय किया गया है एवं इस मूल्याती अतिरिक्त राज्य सरकार 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देगी। राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार बोनस दिए जाने की क्या व्यवस्था रहेगी आइए जानते हैं..

गेहूं खरीद का लक्ष्य एक साल में 40% बढ़ाया (Wheat MSP bonus news)

मप्र सरकार को 22 मार्च से शुरू हो रही रबी सीजन की गेहूं खरीदी में 100 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया है, जो पिछले साल से करीब 40% ज्यादा है। वहीं, गेहूं के सबसे बड़े उत्पादक राज्यों में शामिल पंजाब को 130 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य मिला है। पिछले साल मप्र को 71 लाख मीट्रिक टन की खरीदी हुई थी। हालांकि इस खरीदी में सबसे बड़ी परेशानी समर्थन मूल्य है।

पिछले वर्ष की तुलना में कम हुए पंजीयन

Wheat MSP bonus news | इस बार मप्र में गेहूं पर 125 रुपए बोनस बढ़ने के बाद भी एमएसपी 2400 रु./ क्विंटल ही पहुंची है, जो मंडियों के बराबर का भाव है। भोपाल मंडी में 2200 से 2800 तो इंदौर मंडी में 2250 से 2900 तक औसत मूल्य मिल रहे हैं। ऐसे में सरकार के लिए लक्ष्य प्राप्त करना टेढ़ी खीर साबित होगा। इसी बीच, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 4 बार बढ़ाई है। अब यह 16 मार्च कर दी गई है। पिछले साल 15.30 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन इस बार संख्या 15.10 लाख तक ही पहुंचीं है।

व्यापारी बोले- मंडी में भाव अधिक एवं भुगतान नगद

Wheat MSP bonus news | सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति के प्रदेशाध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल ने बताया कि किसानों को मंडी में गेहूं बेचना ही पसंद है। एक बड़ा कारण है कि नकद पैसे मिल जाते हैं और सहकारी समितियों में बेचने पर उनके पुराने कर्ज की राशि काट ली जाती है।’ भारतीय किसान संघ के मध्य भारत प्रान्त के प्रवक्ता राहुल धूत का कहना है कि 100 मीट्रिक टन का लक्ष्य हासिल करना बहुत मुश्किल है। मंडियों में 2200 से 2700 का भाव है तो किसान सरकार को गेहूं क्यों बेचेंगे? मंडी में हल्की क्वालिटी का गेहूं अधिक आ रहा है। कम भाव मिलने से कुछ किसान बिना बेचे वापस ले जा रहे हैं। सरकार वर्षा एवं गर्मी से प्रभावित गेहूं की खरीदी Wheat MSP bonus news करेगी या नहीं। बड़ी मात्रा में क्वालिटी बिगड़ चुकी है।

प्रदेश के कई जिलों में खरीदी शुरू हुई 

Wheat MSP bonus news | रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर मध्यप्रदेश में गेंहू उपार्जन किया जाना है। राज्य शासन द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, उज्जैन, खंडवा एवं खरगोन जिले के कुछ उपार्जन केंद्र में 15 मार्च 2024, नर्मदापुरम जिले के कुछ उपार्जन केंद्र पर 18 मार्च 2024, इन्दौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग में 20 मार्च को को गेंहू खरीदी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर एवं चंबल में 29 मार्च 2024 को गेंहू खरीदी की जायेगी।

समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के प्रति किसानों में उत्साह नहीं

गेहूं के भाव मंडियों में अच्छे बने रहने से इस वर्ष भी सरकारी खरीदी कम होने की संभावना है। व्यापारी वर्ग बताता है कि समर्थन मूल्य Wheat MSP bonus news बढ़ने के बाद मंडी भाव में ₹200 प्रति क्विंटल तक की बढ़त हो सकती है। व्यापारियों का कहना है कि यह बढ़त सरकारी खरीदी शुरू होने के बाद होगी। विश्लेषकों की मानें तो इस वर्ष गेहूं के चपाती बनाने वाली वैरायटियों के भाव 3500 रुपए प्रति क्विंटल को टच कर सकते हैं। भाव अधिक रहने की प्रमुख वजह इस वर्ष गेहूं की पैदावार कम होना है। किसानों के अनुसार इस वर्ष उपज 8 से 10 क्विंटल प्रति बीघा हो रही है। मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में इससे भी काम उपज हो रही है। किसानों के अनुसार खेतों में पकने वाला गेहूं Wheat MSP bonus news मौसम से प्रभावित हो चुका है।

वर्तमान गेहूं भाव 

Wheat MSP bonus news | गेहूं की आवक अप्रैल माह में बढ़ने की संभावना है। अप्रैल में बड़ी आवक वाले हो सकती है। एमपी में शरबती, पूर्णा लोकवन, मालवराज किस्म का गेहूं में पैदा किया गया है। इस साल मिल क्वालिटी गज्जर गेहूं की 2350 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक की नीलाम बोली लग रही है। वही अच्छी किस्म का गेहूं मंडी में 2700 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। मौसम ठंडा होने से कृषि उपज मंडियों में गेहूं की बंपर आवक का दौर अब 15 मार्च की बजाए 25 मार्च के बाद से ही शुरू होगा। इसके बाद भी गेहूं के भाव में गिरावट आने की संभावना कम है क्योंकि प्रदेश के कई जिलों में 16 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू हो जाएगी। : Wheat MSP bonus news

गेहूं उपार्जन के भुगतान की यह व्यवस्था रहेगी

किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर विक्रय उपज का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किसान के आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा। किसान के आधार लिंक बैंक खाते में भुगतान करने में किसी कारण से समस्या उत्पन्न होने पर किसान द्वारा पंजीयन Wheat MSP bonus news में उपलब्ध कराये गए बैंक खाते में भुगतान किया जा सकेगा। किसान पंजीयन के समय किसान को बैंक खाता नंबर और IFSC कोड की जानकारी उपलब्ध करानी होगी। जनधन, अक्रियाशील, संयुक्त बैंक खाते एवं फिनो, एयरटेल, पेटीएम, बैंक खाते पंजीयन में मान्य नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा किसानों को उनकी उपज के मूल्य का भुगतान Wheat MSP bonus news सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटे में नियमानुसार कर दिया जाएगा। खाद्य विभाग के अधिकारी अधिकतम अवधि बता रहे हैं भुगतान की अधिकतम अवधि 7 दिन की बता रहे हैं।

किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी

Wheat MSP bonus news | उपार्जित गेहूं के भुगतान की व्यवस्था में बेहतर सेवा प्राप्त करने के लिए यह ज़रूरी होगा कि किसान अपने आधार नंबर से बैंक खाता और मोबाईल नंबर को लिंक कराकर उसे अपडेट रखे। इस संबंध में किसानों को जागरूक करने के लिए पर्याप्त प्रचार प्रसार किया जाए।

एमएसपी पर बोनस दिए जाने की यह व्यवस्था रहेगी

केंद्र सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है, इस पर एमपी एवं राजस्थान की राज्य सरकार 125 रुपए प्रति क्विंटल Wheat MSP bonus news का बोनस देगी। किसानों को बोनस किस प्रकार से मिलेगा, इसको लेकर आधिकारिक आदेश नहीं आया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार गेहूं उपार्जन के न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त बोनस अलग से दिया जाएगा। अर्थात फिलहाल किसानों से 2275 रुपए प्रति क्विंटल के मान से ही गेहूं की खरीदी होगी। उपार्जित गेहूं का बोनस इस भाव के अतिरिक्त मिलेगा।

PM Kisan yojana 17th installment : पीएम किसान की 17वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए पूरी जानकारी 

Kisan Mandhan Yojana : किसानों को सरकार प्रति महिने देंगी 3000 रूपए, ऐसे उठाएं योजना का लाभ 


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *