किसान समाचार:खेत जोतने के लिए जुगाड़ नहीं मिला तो साइकिल से बना लिया धांसू जुगाड़, देखिए तेजी से हो रहा वायरल

Rate this post

एक दिन घर में बैठे-बैठे दिनेश की नजर पिता द्वारा खरीद कर रखे गए हल के फाड़ी पर पड़ी। जिसे देखकर उन्हें हल बनाने का आइडिया आया। दिनेश ने साइकिल की मदद से हल बनाने का प्रयास किया। इसके बाद बाजार से 1500 रुपए में साइकिल का अगला चक्का, हेंडिल और अन्य आवश्यक चीज खरीद कर लाया। इससे मैकेनिक की मदद से हल बना डाला।

जुगाड़ के लिए कहीं से पढ़ाई की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए बस आइडिया चाहिए। और फिर जब आभाव और कठिनाई हो तो अविष्कार हो ही जाता है। सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर वार्ड-5 निवासी दिनेश कुमार यादव ने भी 3000 रुपए खर्च कर जुगाड़ से हल बनाया है। इस हल को देख अब आसपास के अन्य किसान भी इसे बनाने लगे हैं। दिनेश को अब खेत जुतवाने के लिए ट्रैक्टर वाले के पास नहीं जाना पड़ता है।

दिनेश के पास 2-3 छोटे-छोटे खेत हैं, जो 2 से लेकर 7 कट्ठे के बीच का है। इसकी जुताई के लिए वे बार-बार ट्रैक्टर मालिक के पास पहुंच रहे थे। चूंकि उनका खेत दूर और छोटा था, इस कारण से कोई भी ट्रैक्टर वाला तैयार नहीं हो रहा था। कई दिन तक वे खुशामद करते रहे, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ।

ऐसे तैयार किया साइकिल से हल

ऐसे में एक दिन घर में बैठे-बैठे उनकी नजर पिता द्वारा खरीद कर रखे गए हल के फाड़ी पर पड़ी. जिसे देखकर उन्हें हल बनाने का आइडिया आया। दिनेश ने साइकिल की मदद से हल बनाने का प्रयास किया। इसके बाद बाजार से 1500 रुपये में साइकिल का अगला चक्का, हैंडल और अन्य आवश्यक चीज खरीद कर लाया। इससे मैकेनिक की मदद से हल बना डाला।

क्या कहते हैं किसानकिसान अजय यादव बताते हैं कि उनके पास छोटी खेत है. इसे जोतने के लिए ट्रैक्टर वाला तैयार नहीं होता है. इस कारण से वह काफी परेशान था. इसके बाद घर में पिता द्वारा रखे गए हल के फाड़ी को देख हल बनाने का आइडिया आया. फिर साइकिल की मदद से हल बनाया. अब उनका रुपया भी बच रहा है। ट्रैक्टर से भी बेहतर तरीके से खेत की जुताई हो रही है।

कितना आया खर्चा?

दिनेश बताते हैं कि सुबह के दो घंटे में 4-5 कट्ठा खेत एक व्यक्ति तैयार कर सकता है। हालंकि, हल खींचने में थोड़ा बल लगता है। इससे सुबह का व्यायाम भी हो जाता है। आसपास के लोग भी उनके हल से खेत जोतकर देख चुके हैं। अब वे भी अपने लिए ऐसा ही हल बना रहे हैं। धान के बीज बोने या सब्जी लगाने के लिए खेत तैयार करने के लिए यह बेस्ट है। इसे बनाने में मात्र 3 हजार रुपये ही खर्च हुए हैं।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love
  मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now