MSP 2024 : सरसों, चना और मसूर का समर्थन मूल्य हुआ घोषित, खरीद तिथि हुई जारी, देखिए आवेदन प्रक्रिया 

5 Min Read
खबर शेयर करें

MSP Rate Procurement date : हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सरसों मसूर एवम् चना की न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024- 25 पर खरीद हेतू तिथि घोषित कर दी गई है, हाल ही में किसान mpeuparjan पर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे। आपको बता दें कि विपणन वर्ष 2024-25 हेतू msp rate पर तीन फसलों के उपार्जन सरसों मसूर और चना हेतू तारीख का ऐलान किया गया है, इन फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने हेतु किसानों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, उसके बाद पंजीकृत किसानों से ही Msp rate पर सरसों चना एवम् मसूर की खरीदी की जाएगी जिसकी तेयरिया प्रशासन द्वारा शुरु कर दी है, तो चलिए जानते हैं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, अंतिम तिथि एवम् कब तक आवेदन कर सकेंगे…

रबी सीजन 2024 हेतू फसलों का MSP Rate इस प्रकार है

न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी रेट विपणन वर्ष 2024-25 हेतू एमएसपी रेट में वृद्धि की गई है, इस वर्ष सबसे अधिक msp price मसूर में 425 रुपए प्रति क्विंटल के बाद 6475 रुपए तक हो गया है , इसके अतिरिक्त सरसों में 200 रुपए की वृद्धि के साथ 5650 रुपए एवम् रेपसीड प्रत्येक में इस समय एमएसपी रेट 200 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ोतरी की गई है। सरकार द्वारा कृषि को लाभकारी बनाने हेतू प्रत्येक साल एमएसपी में बढ़ोतरी करती है।

अन्य अनाज जैसे कुसुम एवम् गेहूं एमएसपी रेट में 150 रुपए बढ़ोतरी के साथ 2275 रुपए, चना एमएसपी रेट में 115 रुपए के बाद रेट 5440 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है एवम् जो के एमएसपी में 105 रुपए प्रति क्विंटल तक विपणन वर्ष 2024-25 हेतू बढ़ोतरी की गई है। Msp rate पर इस तारीख से होगी रबी सीजन की फसल खरीद

हाल ही में एमएसपी रेट पर खरीदी हेतू किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंसाना ने बताया है कि रबी सीजन 2024-25 हेतू न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद हेतू कैलेंडर जारी कर दिया गया है, इस तरह सरसों चना एवम् मसूर की उचित दरों पर खरीद की जाएगी। उनके मुताबिक 25 मार्च से 31 मई के बीच इन फसलों की खरीद की जाएगी। वही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीयन प्रक्रिया भी जल्दी ही शुरु की जायेगी।

MSP Rate पर फसल रजिस्ट्रेशन हेतू यह प्रक्रिया होगी जरुरी

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों चना एवम् मसूर बेचने से पहले किसानों को रजिस्ट्रेशन हेतू उन्हे ई केवाईसी करवाना अति आवश्यक है, इसके अलावा किसानों का खाता आधार कार्ड एवम् मोबाइल नंबर जुड़ा होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त किसानो को आईडी आधार कार्ड, मोबाइल नंबर से जमीन का खसरा लिंक करवाना अति आवश्यक है। यह संपूर्ण प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध है।

MSP Rate पर फसल बेचने हेतु ये दस्तावेज होंगे जरूरी

किसानों को एमएसपी रेट पर फसल बेचने हेतु कुछ आवश्यक दस्तावेज जरुरी होंगे जैसे- जमीन की फर्द, आधार कार्ड, बैंक खाता की पासबुक, एवम् खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, वरना भुगतान राशि नही होगी, इसके अलावा पंजीयन हेतू भू-अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा, आधार कार्ड का मिलान होना जरूरी है। गड़बड़ी होने पर सुधार तहसील कार्यालय में होगा

फसल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

किसान अपनी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया अनेक प्रकार से कर सकते है, इसके लिए अपने एंड्रॉयड फोन से भी आसानी से पंजीकरण कर सकते है, इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत में स्थापित सुविधा केन्द्र एवम् तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र सरकारी समितियों द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र कियोस्क, लोक सेवा केंद्र, साइबर कैफे पर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। यदि किसान साथी अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो ऑफिशियल वैबसाइट पर www.mpeuparjan.nic.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते है


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।