DAP Urea Rate: डीएपी और यूरिया के भाव में हुई बढ़ोतरी, अब इतने में मिलेगा डीएपी यूरिया खाद

4 Min Read
खबर शेयर करें

DAP Urea New Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बावजूद भी केंद्र सरकार ने डीएपी और यूरिया को सस्ते दामों में देने हेतु बड़ी राहत प्रदान की है। देश की सबसे बड़ी कंपनी आईएफएससी नए वर्ष 2022 में डीएपी और यूरिया के मूल्यों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है आप सभी किसान भाई डीएपी और यूरिया को उचित मूल्यों पर प्राप्त कर सकते हैं इसका सब्सिडी भारत सरकार द्वारा उठाया जाएगा और सभी किसानों के लिए उचित मूल्य पर खाद प्रदान किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीएपी यूरिया में उपयोग होने वाले रासायनिक उर्वरक की कीमतों में काफी बढ़ोतरी की जा चुकी है इसके बाद भी आईएफएससीओ द्वारा डीएपी, यूरिया, एम ओ पी, और एनपीके इत्यादि मूल्य में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए उचित मूल्य पर खाद प्रदान किया जा रहा है जिसके तहत आप सभी किसान भाई निर्धारित मूल्यों पर डीएपी और यूरिया को प्राप्त कर सकते हैं जिसका सब्सिडी भार भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहा है। केंद्र में मोदी सरकार द्वारा खोलने 60,939 करोड़ रुपए का सब्सिडी भार उठाया जा रहा है जिससे किसानों के लिए उचित मूल्य पर खाद बीज प्राप्त होगा।

डीएपी और यूरिया का नया भाव

डीएपी यूरिया एनपीके m.o.p. इत्यादि खाद किसानों द्वारा महत्वपूर्ण रूप से उपयोग किए जाते हैं, यह खाद किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं जिसकी सहायता से वह अपनी फसलों को अच्छी तरह से तैयार कर पाते हैं ऐसा तभी संभव होता है जब केंद्र सरकार किसानों के लिए यूरिया व डीएपी खाद पर सब्सिडी प्रदान करती है। ऐसा भारत सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों की तरह ही किया जा रहा है।

जिसके तहत, आप सभी किसान भाई डीएपी यूरिया एवं अन्य सभी प्रकार के खाद्य को नजदीकी खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित सरकारी मूल्यों पर प्राप्त कर सकते हैं जिसका अधिकतम भार सरकार द्वारा सब्सिडी के माध्यम से चुकाया जाएगा। आपके लिए नीचे दी गई तालिका के माध्यम से प्रति बोरी मूल्य और उस पर प्राप्त होने वाली सब्सिडी की जानकारी उपलब्ध है, जिसे आप देख सकते हैं।

            मूल्य. प्रति बोरी मूल्य.  सब्सिडी
यूरिया 2450    266.50     2183.50
DAP 4073      1350       2501
NPK 3291    1470     1918
MOP   2654   1700   V 759

पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है डीएपी और यूरिया

पिछले वर्षों में किसानों के लिए कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा है क्योंकि उचित मूल्य एवं उचित मात्रा में डीएपी और यूरिया किसानों तक नहीं पहुंचा है. इसकी वजह से किसानों को अधिक मूल्य पर इसे खरीदने पर मजबूर होना पड़ा लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार पर्याप्त मात्रा में डीएपी और यूरिया उपलब्ध करा दिया गया है। इसे किसान उचित एवं सरकारी मूल्यों पर खरीद सकते हैं।

क्यों है यह खाद इतना आवश्यक

फसलों को पोषक तत्व की आवश्यकता होती है तभी वह अपनी पैदावार देते हैं ऐसा तभी होता है जब उनके लिए उचित मात्रा में खाद दिया जाए। यह पोषक तत्व हम डीएपी और यूरिया के माध्यम से प्रदान करते हैं जो कि हमारे लिए केंद्र सरकार की सहायता से प्राप्त होते हैं। यह फसलों के लिए इतने महत्वपूर्ण होते हैं जितना कि इंसानों के लिए भोजन क्योंकि अगर फसलों को यह पोषक तत्व ना मिले तो है अपनी पैदावार नहीं देंगे। जिससे किसानों को घाटा हो जाएगा और वह फसलों से पैदावार नहीं ले पाएंगे और उनके लिए कर्ज में रहना होगा।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *