Wheat Rate: गेहूं की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी, समर्थन मूल्य से 50 फिसदी महंगें बिक रहे गेहूं

खबर शेयर करें

Wheat Rate Report: देशभर की सभी मशहूर मंडियों में लगातार गेहूं की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। वर्तमान में गेहूं की दैनिक आवक में गिरावट के साथ साथ भाव में रिकॉर्ड तोड़ देखने को मिल रही है। देश में बढ़ते गेहूं के दाम को लेकर सरकार जल्द कीमतों को कम कर सकती है। साल 2023 में गेंहू में जबरदस्त उछाल दिखने को मिले, इसकी वजह पिछले साल की गेहूं के उत्पादन में गिरावट की वजह माना जा रहा है।

गेहूं की स्टाॅक में आई कमी

Wheat Price देश में बढ़ते गेहूं के दाम को लेकर सरकार जल्द कीमतों को कम कर सकती है। साल 2023 में गेंहू में जबरदस्त उछाल दिखने को मिले, इसकी वजह पिछले साल की गेहूं के उत्पादन में गिरावट की वजह माना जा रहा है।वहीं उत्पादन कम होने पर ज्यादा गेहूं की खपत से स्टॉक कम हो गया है। इन वजहों से लगातार कीमतों में तेजी देखी जा रही है। वहीं, सरकार की भी गेहूं की बढ़ती कीमतों पर नजर है। वहीं अब नई फसल आयेगी उस वक्त गेहूं के रेट समान्य स्थिती पर पहूंच सकते है।

सरकार जल्द लेगी फैसला

सरकार गेहूं के रेट को कम करने के लिए जल्द फैसला ले सकती है, जिस से काफी हद तक गेहूं के रेटों में प्रभाव देखने को मिलेगा। सरकार ने स्टॉक गेहूं को बिक्री का प्लान बनाया है। सरकार इस से करीब 30 लाख टन के इस गेहूं स्टॉक बेचने का प्लान बना रहा है। सरकार इस के जरिये ट्रेड को-ऑपरेटिव सोसायटी और राज्य की सरकारों के जरिए बिक्री करेगी। इस वजह से उम्मीद लगाई जा रही है, कि जल्दी गेंहू रेटों में नरमी देखी जा सकती है। जब तक नई गेहूं का स्टॅाक बजार में देखने को नहीं मिलता तब तक सरकाक से इस प्लान से गेहूं की कीमतों को नियंत्रण में लाया जा सकेगा।

MSP दाम से गेहूं 50 फीसदी महंगी बिकी गेंहू

पिछले साल कम उत्पादन के होने के कारण इस बार गेहूं के रेट आसमान छू रहे है। देश फिलहाल के समय में गेहूं की कीमतें MSP से 50 फीसदी अधिक रेट पर बिक रही है। जानकारी के लिए बता दें कि गेहूं के लिए 2023 का एमएसपी 2125 रुपये तय किया गया है। लेकिन इस साल गेहूं 3100 रुपये के पार खरीदा जा रहा है। पिछले साल ज्यादा गर्मी पड़ने पर गेहूं का दाना खराब हो गया था, जिस वजह से उत्पादन कम रहा। अब स्टॉक घटने से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *