Kisan News: अगर आप एक किसान हैं और आप लहसुन की खेती करते हैं तो आज हम आपको लहसुन की खेती में आने वाली सामान्य बिमारी और उस बिमारी का समाधान बताएंगे। लहसुन की फसल में अधिकांश तौर पर फसल पीली पड़ने की बिमारी देखने को मिलती हैं। लहसुन की फसल में पीलेपन की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए हम आपको सबसे बेहतर उपाय बताएंगे, जिससे आप आसानी से लहसुन की फसल से पीलेपन की बिमारी को दूर कर सकते हैं। अगर आप भी लहसुन की खेती करते हैं तो इस लेख में दिए गए सुझाव अवश्य उपयोग करें।
किसान समाचार: लहसुन की फसल और किसी भी फसल के पीलापन के एक से अधिक कारण हो सकते हैं। आपकी फसल में माहो का प्रकोप, पत्तियों पर धब्बा रोग, पानी की अधिकता अथवा नत्रजन उर्वरक की कमी कोई भी कारण हो सकता है। जिसके चलते फसल में पीलापन/पत्तियां सूखने के लक्षण आ रहे हैं। आप निम्न उपाय करें:-
पीलेपन की समस्या को इस प्रकार करें दूर
*ज्ञयदि पर्याप्त उर्वरक पूर्व में नहीं दिया गया हो तो यूरिया फसल में सिंचाई/निंदाई के बाद दें।
• यदि जल लग्नता की स्थिति दिखाई दे रही हो अतिरिक्त जल का रिसाव करें।
• डाईथेन एम 45 की दो ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिडक़ाव करें।
• रोगर 1 मि.ली./लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिडक़ाव करें।

