गेहूं के भाव 2023: गेहूं के भाव ने 2023 में तोड़े सभी रिकॉर्ड, वर्तमान में यहां चल रहे भाव, देखें आगे भी बढ़ेंगे गेहूं के भाव

4 Min Read
खबर शेयर करें

Gehu ka bhav : गेहू की कीमतों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 3200 से 5000 तक बिकने लगा है गेहू, देखिए आज के ताजे रेट गेहूं के भावों में जबरदस्त उछाल ने किसानों के चेहरों की रौनक बढ़ा दी है। मंडियों में गेहूं के भाव में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। कृषि उपज मंडियों में इन दिनों शरबती गेहूं की कीमतों में 400 से लेकर 500 रुपए प्रति क्विंटल तक की जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। उपज मंडी जानकारों का कहना है कि पीएमजीकेएवाई के तहत गेहूं का वितरण बंद और गेहूं का विदेशों में एक्सपोर्ट करने पर जो रोक लगाया गया था वह अब हटा दिया गया है जिससे गेहूं के भाव में उछाल देखने को मिल सकता है। देश के कई राज्यों में तो शरबती गेहूं के भाव 3200 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर पहुंच गया है।

2023 में मिल रहे गेहू को लाजवाब भाव

आपको बता दे की आज के समय में मंडियों में नए गेहूं की आवक देखी जा रही है, जिस वजह से गेहूं का भाव न्यूनतम 1900 से लेकर अधिकतम 3600 रूपए बना हुआ है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गेहूं के काफी अच्छे भाव मिल रहे है। इस बार गेहूं का निर्यात अच्छा होने के चलते किसान भाइयो को 3000 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भाव मिल रहा है, तथा UP की मंडी में मध्यम गुणवत्ता वाले गेहूं का भाव 1850 रूपए से 2100 रूपए प्रति क्विंटल तक देखने को मिलेंगे।

कृषि उपज मंडियों के जानकारों के अनुसार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा और गुजरात आदि राज्यों की उपज मंडियों में शरबती गेहूं के भाव आसमान छू रहे हैं। उपज मंडियों में गेहूं का भाव सरकार द्वारा तय एमएसपी से ऊपर चल रहा है। वर्तमान में अलग-अलग उपज मंडियों में शरबती गेहूं का भाव 3,200 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर पहुंच गया है। जिसमें इस समय गुजरात की दीसा मंडी में शरबती गेहूं का भाव करीब 3125 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गया है। हिम्मत नगर मंडी में शरबती गेहूं का भाव 3285 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा है। महुआ स्टेशन रोड में गेहूं की कीमत 3950 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है। जम्बूसर मंडी में शरबती गेहूं के भाव 3200 रुपए प्रति क्विंटल हैं। सिद्धपुर मंडी में शरबती गेहूं का दाम 3350 रुपए प्रति क्विंटल के करीब चल रहा है। महाराष्ट्र के मुंबई मंडी में गेहूं का भाव आसमान पर पहुंच गया है।

क्या है गेहूं का एमएसपी रेट

आप की जानकारी के लिए बात दें कि रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए सरकार द्वारा गेहूं का एमएसपी 2125 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया था। सरकार ने इस एमएसपी मूल्य में पिछले साल की तुलना में 110 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की है। हालांकि, अभी विदेशों में गेहूं का एक्सपोर्ट करने पर लगी रोक हटने से देश की विभिन्न उपज मंडियों में 3000 से लेकर 3200 रुपए के पार चल रहा है। जानकारों के अनुसार अभी उपज मंडियों में गेहूं के भाव में तेजी बरकार रहेगी। आगामी दिनों में भी गेहूं के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।