Gehu Mandi Bhav: गेहू की कीमतों में लगी जबरदस्त आग, सातवे आसमान पहुंची गेहू की कीमते, एक क्लिक में देखिये गेहू का ताजा मंडी भाव फरवरी में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने और मार्च से लेकर अभी तक रुक – रुककर बारिश होने एवं तेज हवाएं चलने से गेहूं के उत्पादन का सही अनुमान नहीं लग पा रहा है। इस बार यानी मौजूदा फसल वर्ष के दौरान बोआई में इजाफा देखा गया था। मौजूदा फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) में रिकॉर्ड 343.2 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की बोआई की गई। जानकारों के मुताबिक पछेती फसल को बारिश से फायदा हुआ है मगर अगेती फसल को तेज हवा और बारिश से नुकसान पहुंचा है। बारिश से पछेती फसल के दाने पूरी तरह तैयार होने और पकने में मदद मिली मगर पूरी तरह तैयार हो चुकी अगेती फसल की गुणवत्ता पर इससे असर पड़ने की संभावना है।
कितना हुआ है इस वर्ष उत्पादन
ज्यादातर विशेषज्ञ मान रहे हैं कि आगे मौसम साफ रहा और बारिश नहीं हुई तो गेहूं का उत्पादन 10.5 करोड़ टन के करीब हुआ है। मगर मौसम खराब रहा तो उत्पादन 10 करोड़ टन के नीचे जा सकता है। सिराज चौधरी के मुताबिक बारिश के कारण उत्पादन में कमी तो 1 से 2 फीसदी ही रहेगी मगर फसल की गुणवत्ता पर ज्यादा असर पड़ा है। इसका मतलब है कि जिन किसानों की फसल बरबाद हुई है, उन्हें अपनी उपज औने-पौने भाव पर बेचनी होगी। वहीं ग्रीन एग्रेवल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (देहात) में कमोडिटी रिसर्च हेड इंद्रजीत पॉल का अनुमान है कि इस साल गेहूं की फसल 10 से 10.1 करोड़ टन रह सकती है।
आपकी जानकारी के लिये बता दे की सभी मंडियों में गेहूं के दाम आसमान छूते दिखाई दे रहे हैं और इसके भाव MSP के पार हैं महाराष्ट्र में 3500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। गेहूं के सबसे उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में भाव 2450 तक पहुंच गए हैं जबकि 2022-23 के लिए MSP 2015 पए क्विंटल है। क्या है तेजी के पीछे के कारण और इंडस्ट्री पर इसका कितना असर पड़ रहा है। गेहूं का मंडी भाव MSP के पार निकल गया है। उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव 2100-2450 रुपये प्रति क्विंटल के पास पहुंचा है। इंटरनेशनल मार्केट में कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। मंडी पर गेहूं के भाव पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में गेहूं का मंडी भाव 2100-2450 रुपये प्रति क्विटल है जबकि राजस्थान के मंडी में 2000-2500रुपये प्रति क्विटल , मध्य प्रदेश में 2000-2880 रुपये प्रति क्विटल, गुजरात में 2000-3000 रुपये प्रति क्विटल और महाराष्ट्र के मंडी में 3000-3500रुपये प्रति क्विटल सरबती गेहूं का भाव है।
कितना होता था पहले उत्पादन
बता दें कि साल 2016-17 में गेहूं का उत्पादन 9.85 करोड़ टन रहा था। 2016-17 साल 2017-18 में गेहूं का उत्पादन 9.99 करोड़ टन रहा थी जबकि 2018-19 में गेहूं का उत्पादन 10.36 करोड़ टन, 2019-20 में 1079 करोड़ टन , 2020-21 में 10.96 करोड़ टन, 2022- 23 में 10.77 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन हुआ था। आपको बता दे की यह जानकारी पूर्णतः सत्य नहीं है हमें भी यह जानकारी सोशल मिडिया से प्राप्त हुई है।

