गेहूं के भाव का भविष्य 2023: गेहूं वाले किसान गेहूं को थोड़ा और रोके, भाव 3000 तक जाने की संभावना, देखें रिपोर्ट

3 Min Read
खबर शेयर करें

wheat price: गेंहू बेचने वाले किसान अभी रुक जाओ , बहुत जल्द गेहूं तोड़ेगा सारे रिकार्ड , पहुचेंगे 4000 पार मध्य प्रदेश की अनाज मंडियों मे इन दिनों गेहूं के क्या भाव चल रहे है और आगे क्या तेजी- मंदी रहने वाली है। विदेश मे गेहूं के निर्यात पर रोक के कारण किसानों और व्यापारियों को एक झटका लगा है, जिससे गेहूं के भाव बढने की उम्मीद कम दिखाई दे रही है। वर्तमान में राज्य की सभी मंडियों मे गेहूं के भाव पिछले साल के मुकाबले कम होते नजर आ रहे है, जो आस-पास के राज्य के व्यापारी, विदेश मे गेहूं निर्यात पर रोक और केवल घरेलू मांग के चलते बताया जा रहा है।

इस बार मध्यप्रदेश में गेहूं का समर्थन मूल्य (MSP) सरकार ने फसली वर्ष 2023-24 के लिए 110 रुपये बढ़ाकर 2,125 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया, लेकिन लोकल बाजार में मांग कमजोर होने से 1700 से लेकर 2500 रु / क्विंटल तक के भावों मे खरीदी नजर आ रही है।

प्रमुख मंडियाँभाव रुपये / क्विंटल में
इन्दौर-Indore मंडी गेहूं भाव2330/-
खण्डवा-Khandwa2320/-
सिंगरौली-Singrauli गेहूं मंडी2340/-
रेवा-Rewa मंडी गेहूं रेट2330/-
झाबुआ मंडी2290/-
खरगोन2360/-
मूंगफली की प्रमुख किस्में बाजरे की नई किस्में
धार-Dhar मंडी गेहूं भाव2300/-
विदिशा-Vidisha2320/-
जबलपुर / Jabalpur गेहूं रेट2340/-
राजनगर2340/-
गुना-Guna2340/-
नरसिंगपुर2320/-
शाजापुर2340/-
कटनी-Katni2320/-
हाइब्रिड बीज केसे बनाए चारा/भूसा भरने वाली मसीन 
नीमच गेहूं मंडी2360/-
सागर- देवेन्द्रनगर2070/-
भोपाल2300/-
उज्जैन अनाज मंडी2310/-
अशोकनगर मंडी गेहूं रेट2120/-

मध्यप्रदेश में गेहूं का भाव कब बढ़ेंगे ?

प्रदेश की लगभग सभी मंडियों मे रबी सीजन 2023 की उपज की आवक शुरू हो चुकी है, ओर भाव भी अच्छे बने रहने की उम्मीद है। पिच्छले साल गेहूँ मे अच्छी तेजी ओर कमाई देखने को मिली थी, लेकिन गेहूं निर्यात पर रोक के कारण अभी तक भी भाव 1700 से 2500 रु / क्विंटल के बीच बने हुए है।

मध्यप्रदेश में शरबती गेहूं का क्या भाव है ?

शरबती गेहूं की आवक मुख्य रूप से इंदौर, सिरोह, आष्टा, अशोकनगर, विदिसा, गुना, भोपाल, सागर मंडियों मे देखी जा रही है, जहां भाव की बात करें तो 2500 से लेकर अधिकतम 3350 रु / क्विंटल के भाव देखने को मिल रहे है।

मध्य प्रदेश मे गेहूं का उत्पादन ?

राज्य मे हर साल लगभग 55 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर गेहूं बोया जाता है‌। पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन कर 1,29,28000 मीट्रिक टन गेहूं की सरकारी खरीदी की गई।

Source by- rajasthanbreaking.in


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।