गेहूं मंडी भाव: गेहूं के भाव में लगातार तेजी से किसानों के चेहरे पर लौटी रहीं रौनक, देखें गेहूं की ताजा रिपोर्ट,अब बढ़ेंगे भाव

Rate this post

gehu teji mandi report – गेहू के भाव में आया उछाल,इन कारणो से अब आ सकती है बड़ी तेजी,देखे गेहू की तेजी मंदी रिपोर्ट,आज की पोस्ट में गेहू की तेजी मंदी की जानकारी को अपडेट किया गया है ,जिससे किसानो को गेहू की तेजी मंदी की स्टिक जानकारी प्राप्त हो सके|

gehu teji mandi report

हाल ही में आई तेजी के बाद भी यूपी, हरियाणा, पंजाब एवं राजस्थान की मंडियों में गेहूं का दबाव काफी कम हो गया है। हालांकि कारोबारी उत्पादन घटने का अनुमान जता रहे हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि कुछ समय पूर्व हुई वर्षा से केवल गेहूं की क्वालिटी प्रभावित हुई है, उत्पादन में कोई कमी का डर नहीं है। सरकारी उत्पादन अनुमान 1121 लाख मेट्रिक टन के करीब का है, इसलिए अभी गेहूं की उपलब्धि बनी रहेगी। लॉरेंस रोड पर हरियाण एवं एमपी के साथ-साथ राजस्थान में स्टॉकिस्टों की लिवाली से बाजार 10 रुपए बढ़कर यहां 2460 रु प्रति क्विंटल के आसपास हो गए हैं। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में गेहूं सुस्त का वातावरण बन सकता है।

gehu mandi bhav

गेहू के मंडी भाव की बात करे तो अभी वर्तमान में गेहू का भाव 2000 से 3000 रु तक देखने को मिल रहा है | अभी गेहू कटाई के समय गेहू का यही भाव 2000 से 2500/2600 रु प्रति 100 KG के भाव पर आ गया है | अभी गेहू के भाव तेजी देखने को मिली है | एवरेज क़्वालिटी का गेहू अभी 2100 से 2500, लोकवन 2400 से 2800 तक बिक रहा है।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love