Wheat Rates: गेहूं के भाव में स्थिरता के बाद आसमानी तेजी,इस स्तर पर पहुंचे भाव, देखें तेजी मंदी रिपोर्ट

Wheat price: गेंहू के दाम सरकारी रेट से भी हुवे ज्यादा , आज गेहूं में 700 रू की बंपर तेजी स्टाकिस्टों की चौतरफा लिवाली चलने से गेहूं बाजार नीचे के भाव से 75-100 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गए हैं। इन भावों में ज्यादा स्टॉक लेकर नहीं चलना चाहिए। हम मानते हैं कि फसल पकने पर बेमौसमी बरसात से गेहूं काफी भीग गया था, लेकिन इसके प्रति हेक्टेयर उत्पादकता में कोई कमी नहीं है।

इस बार स्टॉकिस्ट मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार एवं हरियाणा, राजस्थान से लगातार सीजन के शुरुआती दौर से ही गेहूं खरीदते चले गए, जिसके चलते बाजार में अपेक्षित मंदा नहीं आ पाया है। वर्तमान भाव पर गेहूं में 50-75 की और तेजी आ सकती है। संभावना है कि जुलाई-अगस्त से सरकार इस बार गेहूं बेचना शुरू कर देगी। सरकारी बिक्री शुरू होने पर गिरावट संभव इससे पहले बाजार में मजबूती बनी रहेगी।

यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब तथा एमपी सभी उत्पादक मंडियों में गेहूं की आवक का दबाव बनते ही स्टॉकिस्टों की प्रतिस्पर्धात्मक खरीद रही है, जिससे 40/50 रुपए प्रति क्विटल तक अलग-अलग मंडियों में तेजी आ गई। यहां भी 10/20 रुपए बढ़कर 2340/2350 रुपए प्रति क्विटल भाव हो गए, लेकिन सरकार द्वारा खरीद लक्ष्य 341.50 लाख टन निर्धारित किया गया है, जिसमें 257 लाख मेट्रिक टन के करीब खरीद हो चुकी है। मंडियों में आवक का दबाव जबरदस्त बना हुआ है, इसे देखते हुए लक्ष्य तक पहुंचने में ज्यादा मुश्किल नहीं है। स्टाकिस्ट चौतरफा सक्रिय हैं, लेकिन उत्पादन भी 1121.77 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान आ रहा है, इन परिस्थितियों में गेहूं की उपलब्धि भरपूर रहेगी।

गेहूं का भाव 01 जून 2023

नरेला (दिल्ली) गेहूं 2200
आवक 2500 बोरी

लॉरेंस रोड गेंहू 2345 से 2350
आवक 10000 बोरी

नजफगढ़ (दिल्ली) गेहूं 2225
आवक 700 बोरी

खुर्जा मंडी गेहूं 2130
आवक 2000 बोरी

नोहर मंडी
कनक 2091/2122

गोरखपुर मंडी
गेहूँ भाव 2380

मुंबई मंडी
गेहूँ भाव 2350 (+25)

पटना मंडी
गेहूँ भाव 2400

अमृतसर मंडी
गेहूँ भाव 2200

बारां मंडी गेहूं भाव
लस्टर गेहूं 1900-2080
मिल गेहूं 2050-2120
टुकड़ी गेहूं 2125-2160
बेस्ट टुकड़ी 2400-2600 (-50)
एवरेज टुकड़ी 2125-2400
कुल आमदन 30,000 बोरी

गेहूं फ्लौर मिल प्राइस (WHEAT FLOUR MILL)
संभाजी नगर (SAMBHAJI NAGAR)-2450
अहमदनगर (AHMADNAGAR)-2470/2480
लोनंद (LONAND)-2450
सतारा (SATARA)-2470
हेदराबाद (HYDERABAD)-2500/2725
बेंगलुरु (BANGLORE)-2570/2750
कोइम्बटोरे (COIMBATORE)-2630
सालेम (SALEM)-2650
इरोड (ERODE)-2725/2850
मैसूर (MYSORE)-2600
टुमकुर (TUMKUR)-2560/2680
जालना (JALNA)-2200 (CC)

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love