गेहूं मंडी भाव 2023: गेहूं के भाव में उछाल से किसानों के चेहरे पर खुशी,रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे भाव

2 Min Read
खबर शेयर करें

Wheat price: गेंहू के लगातार बढ़ते दाम में किसानो को मिली बड़ी सौगात , 4000 रू प्रति क्विंटल बिक रहा गेहूं नमस्कार किसान और व्यापारी भाइयों बात करेंगे, मध्य प्रदेश की अनाज मंडियों मे इन दिनों गेहूं के क्या भाव चल रहे है और आगे क्या तेजी- मंदी रहने वाली है | विदेश मे गेहूं के निर्यात पर रोक के कारण किसानों और व्यापारियों को एक झटका लगा है, जिससे गेहूं के भाव बढने की उम्मीद कम दिखाई दे रही है| वर्तमान में राज्य की सभी मंडियों मे गेहूं के भाव पिछले साल के मुकाबले कम होते नजर आ रहे है, जो आस-पास के राज्य के व्यापारी, विदेश मे गेहूं निर्यात पर रोक और केवल घरेलू मांग के चलते बताया जा रहा है।

इस बार मध्यप्रदेश में गेहूं का समर्थन मूल्य (MSP) सरकार ने फसली वर्ष 2023-24 के लिए 110 रुपये बढ़ाकर 2,125 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया, लेकिन लोकल बाजार में मांग कमजोर होने से 1700 से लेकर 2500 रु / क्विंटल तक के भावों मे खरीदी नजर आ रही है।

आज के गेहूं मंडी भाव ( Gehu Mandi Bhav today )

प्रमुख मंडियाँभाव रुपये / क्विंटल में
इन्दौर-Indore मंडी गेहूं भाव2220/-
खण्डवा-Khandwa2220/-
सिंगरौली-Singrauli गेहूं मंडी2230/-
रेवा-Rewa मंडी गेहूं रेट2240/-
झाबुआ मंडी2200/-
खरगोन2280/-
धार-Dhar मंडी गेहूं भाव2220/-
विदिशा-Vidisha2220/-
जबलपुर / Jabalpur गेहूं रेट2250/-
राजनगर2250/-
गुना-Guna2260/-
नरसिंगपुर2220/-
शाजापुर2260/-
कटनी-Katni2270/-
नीमच गेहूं मंडी2290/-
सागर- देवेन्द्रनगर2210/-
भोपाल2210/-
उज्जैन अनाज मंडी2270/-
अशोकनगर मंडी गेहूं रेट2200/

खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।