किसान पहले से सहेज लें सोयाबीन की यह सर्वश्रेष्ठ किस्में, हर हालात में देंगी बंपर पैदावार, देखें खासियत और उपज क्षमता

5/5 - (1 vote)

Soybean Varieties for MP | मध्यप्रदेश में सोयाबीन खरीफ की एक प्रमुख फसल है, जिसकी खेती लगभग 53.00 लाख हैं। क्षेत्रफल में की जाती है। देश में सोयाबीन उत्पादन के क्षेत्र में एमपी अग्रणी है, जिसकी हिस्सेदारी 55 से 60 के मध्य है लेकिन उत्पादन पर नजर डालेंगे तो पायेंगे कि हमारे देश की उत्पादकता 10 किलोग्राम पर हेक्टेयर हैं, जो कि एशिया की औसत उत्पादन 15 क्विं. प्रति हैक्ट. की तुलना में काफी कम है।अकेले मालवा जलवायु क्षेत्र में सोयाबीन Soybean Varieties for MP का क्षेत्रफल लगभग 22 से 25 लाख है, अच्छादित है । इससे स्पष्ट है, कि प्रदेश में सोयाबीन का भविष्य इसी क्षेत्र द्वारा नियंत्रित होता है। उज्जैन जिले में सोयाबीन की खेती लगभग 4.00 है, से अधिक क्षेत्र में की जाती है।

यदि सोयाबीन उत्पादकता कमी के कारणों पर प्रकाश डालेंगे तो हम पायेंगे कि सोयाबीन की खेती Soybean Varieties for MP वर्तमान में विभिन्न प्रकार की विषम परिस्थितियों से गुजर रही है अर्थात दिन प्रतिदिन इसकी खेती में विभिन्न व्यय में अत्याधिक वृद्धि परिलक्षित हो रही है। जिससे कृषकों को आर्थिक दृष्टिकोण से ज्यादा लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। इसलिए आज हम आपको यहां चौपाल समाचार के इस लेख के माध्यम से एमपी के लिए सोयाबीन की विभिन्न वैरायटी के बारे में बताने जा रहे है..

  1. जे. एस-33

अवधि मध्यम,95-100 दिन
उपज 25-30 क्विंटल/हैक्टेयर
100 दाने का वजन10-13 ग्राम
अर्द्ध-परिमितवृद्धि, बैंगनीफूल, रोंये रहितफलियां, जीवाणु झुलसा प्रतिरोधी।

  1. जे.एस. 93-05 – Soybean Varieties for MP

अवधि अगेती,90-95 दिन
उपज 20-25 क्विंटल/हैक्टेयर
100 दाने का वजन13 ग्राम से ज्यादा
विशेषताएंअर्द्ध-परिमित वृद्धि किस्म,बैंगनी फूल. कम चटकने वाली फलियां।

  1. जे. एस. 95-60

अवधि अगेती,80-85 दिन
उपज 20-25 क्विंटल/हैक्टेयर
100 दाने का वजन13 ग्राम से ज्यादा
विषेषताएं:अर्द्ध-बौनी किस्म,ऊचाई 45-50 सेमी, बैंगनीफूल, फलियां नहीं चटकती।

  1. जे.एस. 97-52

अवधि मध्यम,100-110 दिन
उपज 25-30 क्विंटल/हैक्टेयर
100 दाने का वजन12-13 ग्राम
विशेषताएं:सफेद फूल, पीलादाना, काली नाभी,रोग एवं कीट के प्रति सहनशील,अधिक नमी वाले क्षेत्रों के लिये उपयोगी।

  1. जे.एस. 20-29

अवधि मध्यम,90-95 दिन
उपज 25-30 क्विंटल/हैक्टेयर
100 दाने का वजन13 ग्राम से ज्यादा
विशेषताएं:बैंगनी फूल, पीलादाना, पीला विषाणुरोग, चारकोल राट,बेक्टेरिययल पश्चूलएवं कीट प्रतिरोधीबेक्टेरिययल पश्चूलएवं कीट प्रतिरोधी।

  1. जे.एस. 20-34

अवधि मध्यम,87-88 दिन
उपज 22-25 क्विंटल/हैक्टेयर
100 दाने का वजन12-13 ग्राम
विशेषताएं:बैंगनी फूल, पीलादाना, चारकोल राट,बेक्टेरिययल पश्चूल,पत्ती धब्बा एवंकीट प्रतिरोधी,कम वर्षा में उपयोग।

  1. एन.आर.सी-7

अवधि मध्यम,90-99 दिन
उपज 25-35 क्विंटल/हैक्टेयर
100 दाने का वजन13 ग्राम से ज्यादा
विषेषताएं:परिमित वृद्धि,फलियां चटकने केलिए प्रतिरोधी, बैंगनी फूल, गर्डलबीडल और तना-मक्खीके लिए सहनशील।

  1. एन.आर.सी-12

अवधि मध्यम,96-99 दिन
उपज 25-30 क्विंटल/हैक्टेयर
100 दाने का वजन13 ग्राम से ज्यादा
विशेषताएं:परिमित वृद्धि, बैंगनी फूल, गर्डलबीटल और तना-मक्खीके लिए सहनषील,पीला मोजैक प्रतिरोधी।

  1. एन.आर.सी-86

अवधि मध्यम,90-95 दिन
उपज 20-25 क्विंटल/हैक्टेयर
100 दाने का वजन13 ग्राम से ज्यादा
विशेषताएं: सफेद फूल, भूरानाभी एवं रोये,परिमित वृद्धि, गर्डल बीटल औरतना-मक्खी के लियेप्रतिरोधी, चारकोलराॅट एवं फली झुलसाके लिये मध्यमप्रतिरोधी।

सोयाबीन बीजोपचार और सोयाबीन में जैव उर्वरक

बीज को थायरम $ कार्बेन्डाजिम (2:1) के 3 ग्राम मिश्रण, अथवा थयरम $ कार्बोक्सीन 2.5 ग्राम अथवा थायोमिथाक्सेम 78 ws 3 ग्राम अथवा ट्राईकोडर्मा विर्डी 5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें।Soybean Varieties for MP बीज को राइजोबियम कल्चर (बे्रडी जापोनिकम) 5 ग्राम एवं पी.एस.बी.(स्फुर घोलक) 5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से बोने से कुछ घंटे पूर्व टीकाकरण करें।पी.एस.बी. 2.50 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से खेत में मिलाने से स्फुर को घुलनशील अवस्था में परिवर्तित कर पौधों को उपलब्ध कराने में सहायक होता है।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love