किसानों को स्वदेशी गाय खरीदने के लिए सरकार दें रही पैसा, साथ ही दें रही परिवहन का पैसा

2 Min Read
खबर शेयर करें

देश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन करने और स्वदेशी क़िस्म की गायों को सरंक्षण प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा पशु पालन क्षेत्र में नई–नई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना शुरू की है। सरकार ने इसका शासन आदेश भी जारी कर दिया है।

योजना के तहत दूसरे प्रदेशों की उन्नत क़िस्मों की गाय जैसे साहीवाल, थारपारकर, गिर एवं संकर प्रजाति की गाय ख़रीदने पर लाभार्थी व्यक्ति को परिवहन, ट्रांजिट बीमा एवं पशु बीमा समेत अन्य मदों पर खर्च होने वाली राशि पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी।

गाय ख़रीदने और बीमा के लिए कितना अनुदान (Subsidy) दिया जाएगा

स्वदेशी गो संवर्धन योजना के तहत लाभार्थी व्यक्ति को अधिकतम दो स्वदेशी नस्ल की गायों को ख़रीदने के लिए अनुदान दिया जाएगा। योजना के तहत लाभार्थी को 40 प्रतिशत अधिकतम 80 हजार रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। वहीं लाभार्थी व्यक्ति को दूसरे राज्य से गाय खरीदने के लिये एक अनुमति पत्र जारी किया जाएगा, ताकि परिवहन में किसी प्रकार की समस्या न हो।

योजना के अंर्तगत ख़रीदी गई गायों का 3 वर्ष का पशु बीमा और ट्रांजिट बीमा कराना अनिवार्य होगा। सब्सिडी गाय की खरीद, उसके परिवहन, पशु ट्रांजिट बीमा, पशु बीमा, चारा काटने की मशीन ख़रीद एवं शेड के निर्माण के लिए दिया जाएगा। लाभार्थी व्यक्ति के पास पर्याप्त जगह होनी चाहिए

वहीं उन व्यक्तियों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा जिनके पास पहले से 2 से अधिक स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय होंगी। योजना में 50 प्रतिशत महिला दुग्ध उत्पादकों एवं पशुपालकों को तरजीह दी जाएगी। 50 फीसदी का लाभ अन्य वर्ग के व्यक्तियों को दिया जाएगा।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।