मानसूनी झमाझम बारिश के बीच अब जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लोगों को खुशखबरी मिलने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही इस योजना से जुड़े लोगों के अकाउंट में किस्त की राशि ट्रांसफर करने जा रही है। सरकार इस बार 2,000 रुपये की 14वीं किस्त जारी करेगी, जिससे पहले 13 बार पैसा डाल चुकी है।
इस किस्त का फायदा करीब 12 करोड़ किसानों को होने जा रहा है, जिसके चलते सभी के चेहरे पर काफी खुशी भी भी दिख रही है। वैसे मोदी सरकार ने किस्त की राशि भेजने की तारीख का ऐलान आधिकारिक तौर पर तो नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में जुलाई के प्रथम सप्ताह का खूब दावा किया जा रहा है। अगर यह दावा सही होता है तो फिर लघु-सीमांत किसानों को यह किसी बूस्टर डोज साबित होगी, क्योंकि अब धान की रोपाई जमकर चल रही है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी जरूरी बातें
केंद्र की मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त अब जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी करने जा रही है। वैसे इस योजना के तहत सालाना 2,000 रुपये की 3 किस्तों में सालाना 6,000 रुपये जारी किए जाते हैं। अब तक सरकार किसानों को 13 किस्तों का लाभ पहुंचा चुकी है। करीब 12 करोड़ किसानों को इसका फायदा मिल रहा है।
सबसे खास बात यह है कि प्रत्येक चार महीने बाद किस्त का पैसा मिलता है, जिसकी सबसे बड़ी खूबी है। अगर आप इस योजना से जुड़े हैं और अगली किस्त का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख लें। इसमें सबसे पहले तो आपको ई-केवाईसी कराना होगा।
जल्द कराएं यह काम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली यानि 14वीं किस्त का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो पहले आपको ई-केवाईसी का काम करवाना होगा। ई-केवाईसी का काम नहीं कराते हैं तो फिर दिक्कतें होंगी, क्योंकि किस्त का पैसा बीच में लटक जाएगा, जिससे मुसीबत खड़ी हो जाएगी।

