पीएम कुसुम योजना के नाम पर किसानों के साथ हो रहीं धोखाधड़ी, किसानों को रहना होगा सावधान, ऐसे बचें किसान

Rate this post

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कई फर्जी वेब साइट और मोबाईल एप्लिकेशन से प्रधानमंत्री ऊर्जा सुरक्षा एवं आवंटन महाभियान (प्रधानमंत्री -कुसुम योजना ) के नाम पर किसानों से धोखाधड़ी की जा रही है। ये धोखेबाज़ किसानों से सोलर पंप लगाने ,ऑन लाइन आवेदन पत्र भरने के साथ ही पंजीकरण शुल्क और पंप की कीमत का ऑन लाइन भुगतान करने को कह रहे हैं।

कुछ फर्जी वेबसाइट डोमेन नाम – *. org *.in.com में पंजीकृत हैं। जैसे

www.kusumyojanaonline.in.net www.pmkisankusumyojana.co.in www.onlinekusumyojana.org.in www.pmkisankusumyojana.com

अतः किसानों को सलाह दी जाती है कि प्रधानमंत्री -कुसुम योजना के लिए आवेदन करते समय धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइटों पर न जाएं और कोई भुगतान न करें। प्रधानमंत्री कुसुम योजना को राज्य सरकार द्वारा फैलाया जा रहा है।  योजना की अधिक जानकारी के लिए नव और प्राधिकरण ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) की आधिकारिक वेब साइट www.mnre.gov.in या टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर डॉयल करें।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love