आज के इस आधुनिक युग मे कुछ ऐसे कृषि यंत्र भी आ गए हैं जिनके इस्तेमाल से किसान न सिर्फ अपना समय बचाएंगे, बल्कि इससे पैसे और श्रम की भी बचत होती हैं।
10 मजदूरों का काम करेगी सिर्फ एक मशीन, 1 एकड़ मे धान की पौध लगाए सिर्फ 3 घंटों में, देखिए कैसे करती है काम आज के इस आधुनिक युग मे कुछ ऐसे कृषि यंत्र भी आ गए हैं जिनके इस्तेमाल से किसान न सिर्फ अपना समय बचाएंगे, बल्कि इससे पैसे और श्रम की भी बचत होती हैं।
धान की खेती करना काफी मेहनत का काम होता है.देश में कई राज्यों में बड़े पैमाने पर धान की फसल बोई जाती है इसकी रोपाई, कटाई और धान कढाई मे काफी समय खर्च हो जाता है। धान की फसल का मुख्य काम होता है रोपाई, जो सिर्फ मजदूरों द्वारा ही की जाती है मजदूर पूरा दिन पानी के अंदर धान की रोपाई करते हैं जिसमे काफी मेहनत लगती है.नर्सरी तैयार करने के बाद धान की रोपाई के समय एक एक पौधे को बोना काफी मेहनत भरा काम है जिसमें मजदूरों को झुककर रोपाइ करनी पड़ती है और 1 एकड़ में रोपाई करने पर कई दिन लग जाते हैं। लेकिन अब एक ऐसी मशीन आ गई है जो धान की रोपाई सिर्फ 3 घंटों में कर देगी, जी हाँ, 1 एकड़ धान की फसल बोने में लगेंगे सिर्फ 3 घंटे
किसानों को मशीन के बारे में जानकारी देने के लिए यह वीडियो इस चैनल से लिया गया है ताकि किसानों को धान की रोपाई के लिए कुछ सहायता मिल सके। इंसान ने किसानो के फायदे के लिए इस मशीन का अविष्कार किया है। जिसमे न ही डीजल और न ही मजदूर का काम पड़ता है। इसे अकेला एक इंसान आसानी से कर सकते है। जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते है कि एक इंसान इस मशीन को कितनी आसानी से लगा रहा है। और मशीन से एक लाइन में और एक जैसे लग रही है।

