Mosam Samachar 2023: अचानक बदलेगा मौसम,13 से 17 जून तक होंगी भारी बारिश, इन जिलों में ओलावृष्टि की आशंका

देश की राजधानी दिल्ली में अप्रैल से ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। जून का महीना शुरू होते ही गर्मी का तेवर और ज्यादा सख्त हो गया है। भीषण गर्मी की वजह से लोगों का जीना बेहाल हो गया है। रविवार को तापमान बहुत ही ज्यादा गर्म दिन रहा। दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर दोपहर होते ही सन्नाटा सा पसरने लगा है। हालांकि, बिजनेस और नौकरी वालों को तो अपने काम से बाहर निकलना ही पड़ रहा है। लेकिन ज्यादातर लोग तपिश से बचने की पूरी कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली में सोमवार की सुबह काफी गर्म रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अभी अधिक गर्मी बढ़ने की संभावना है। तेज धूप और अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना जताई जा रही है।

जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना

वहीं, जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में मौसम काफी सुहावना हो सकता है। मौसम विभाग ने मंगलवार से बारिश शुरू होने का अनुमान जताया है। 13जून से 17 जून तक आंशिक से लेकर सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 14.6, पहलगाम में 7.2 और गुलमर्ग में 10 डिग्री सेल्सियस रहा। जम्मू में 25.3, कटरा में 20.5, बटोटे में 14.7, बनिहाल में 12.1 और भद्रवाह में 10.5 न्यूनतम तापमान रहा।

इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल में कुछ दिनों तक भयंकर गर्मी देखने को मिल सकती है।आईएमडी के अनुसार, 11 जून को, उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है। 12-13 जून को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और तूफान होने की संभावना है।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love