Wheat Rates : गेहूं में आया तूफानी उछाल, भाव पहुंचे 5000 रूपए प्रति क्विंटल पार 

9 Min Read
खबर शेयर करें

गेहूं की खेती (wheat cultivation) करने वाले किसानों के लिए खुशखबर सामने आई है। गेहूं के भावों (wheat prices) में तेजी का रूख बना हुआ है। हालांकि इसी बीच गेहूं के भावों में मामूली गिरावट भी देखी गई है। इसके बावजूद बाजार में गेहूं के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से ऊपर बने हुए हैं। वहीं कुछ मंडियों में गेहूं के भाव 5,000 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर देखे गए। इससे किसानों को उम्मीद है कि इस बार पूरे साल गेहूं के भावों में तेजी बनी रहेगी जिससे उन्हें इसका बेहतर भाव मिल सकेगा। इसी उम्मीद में कई किसानों ने अपनी गेहूं की फसल रोक रखी है ताकि आगे भाव बढ़ने पर उसे बचेंगे। 

बाजार एक्सपर्ट्स की मानें तो उनका कहना है कि इस साल गेहूं के भाव एमएसपी (MSP) से ऊपर बने रहेंगे। इधर किसान एमएसपी (MSP) पर गेहूं न बेचकर खुले बाजार में गेहूं बेचकर काफी अच्छा लाभ कमा रहे हैं। यही कारण है कि इस बार भी सरकार का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (MSP) पर गेहूं खरीदने का निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा। केंद्र सरकार ने विपणन वर्ष 2024-25 में कुल 320 लाख टन गेहूं एमएसपी (MSP) पर खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है जबकि अभी तक इससे आधा लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पाया है।

बता दें कि इस बार केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) 2275 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया हुआ है। इस पर मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार किसानों को 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस भी दे रही है। लेकिन इसके बावजूद भी किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर अपना गेहूं बेचने को तैयार नहीं है, इसका मुख्य कारण किसानों को गेहूं का बाजार भाव एमएसपी (MSP) से अधिक मिल रहा है। व्यापारी हाथों-हाथ किसानों से गेहूं खरीद रहे हैं। इस समय किसान को गेहूं का बाजार भाव अच्छा मिल रहा है।

इन मंडियों में 5,000 रुपए से ऊपर बिका गेहूं

केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के मुताबिक, 2 मई को मध्य प्रदेश की इंदौर मंडी में गेहूं का सबसे ज्यादा भाव देखा गया। यहां गेहूं 5951 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिका। इसी प्रकार मध्यप्रदेश की भीकनगांव मंडी में गेहूं का भाव (wheat price) 5751 रुपए प्रति क्विंटल, निवाड़ी मंडी में 5285 रुपए प्रति क्विंटल, अशोक नगर मंडी में गेहूं का भाव (wheat price) 4900 रुपए प्रति क्विंटल और सिरोज मंडी में गेहूं का भाव 4145 रुपए प्रति क्विंटल रहा। अन्य राज्यों की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, यूपी और महाराष्ट्र में गेहूं के भाव (wheat prices) न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से बराबर या इससे ऊपर बने हुए हैं।

देश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहे हैं गेहूं के भाव

देश की मंडियों गेहूं के भाव अलग-अलग चल रहे हैं। गेहूं के भाव (wheat prices) उसकी क्वालिटी को देखकर तय किया जाता है। यदि गेहूं की क्वालिटी अच्छी है तो उसकी बेहतर कीमत मिलती है जबकि क्वालिटी यदि कम है तो उसका दाम कम मिलता है। वहीं गेहूं की किस्मों में शरबती गेहूं का भाव, साधारण भाव के मुकाबले दुगुना, तिगुना होता है। ऐसे में क्वालिटी के हिसाब गेहूं के भाव तय किए जाते हैं। यदि देश की प्रमुख मंडियों के औसत गेहूं के भावों की बात करें तो कमोडिटी ऑनलाइन मंडी भाव के मुताबिक वर्तमान बाजार दरों के अनुसार गेहूं का औसत भाव 2338.38 रुपए प्रति क्विंटल है। वहीं गेहूं सबसे कम बाजार कीमत 2275 रुपए प्रति क्विंटल है और गेहूं की सबसे उच्चतम बाजार कीमत 2500 रुपए प्रति क्विंटल है।  

राजस्थान की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

कमोडिटी ऑनलाइन मंडी भाव के मुताबिक वर्तमान बाजार दरों के अनुसार राजस्थान में गेहूं का औसत मूल्य 2448.11 रुपए प्रति क्विंटल है। सबसे कम गेहूं की बाजार कीमत 2140 रुपए प्रति क्विंटल और सबसे उच्च गेहूं की बाजार कीमत 3050 रुपए प्रति क्विंटल है। राजस्थान की प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव इस प्रकार से हैं-

जयपुर (बस्सी) मंडी गेहूं का भाव- 2357 से 2443 रुपए प्रति क्विंटल

उदयपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2650 से 3050 रुपए प्रति क्विंटल

अजमेर की विजयनगर मंडी में गेहूं का भाव- 2450 से 2625 रुपए प्रति क्विंटल

कोटा मंडी में गेहूं का भाव-2285 से 2601 रुपए प्रति क्विंटल

उदयपुर मंडी में गेहूं का भाव- 2320 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल

दौसा की लालसोट मंडी में गेहूं का भाव- 2140 से 2510 रुपए प्रति क्विंटल

सवाई माधोपुर की गंगापुर सिटी मंडी में गेहूं का भाव- 2339 से 2456 रुपए प्रति क्विंटल

टोंक की मालपुरा मंडी में गेहूं का भाव- 2236 से 2670 रुपए प्रति क्विंटल

अलवर मंडी में गेहूं का भाव 2275 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल

बारां की अंता मंडी में गेहूं का भाव- 2272 से 2407 रुपए प्रति क्विंटल

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

अलीराजपुर की जोबाट मंडी में गेहूं का भाव- 2280 से 2300 रुपए प्रति क्विंटल

अनुपुर की जैथरी मंडी में गेहूं का भाव- 2400 रुपए प्रति क्विंटल

बालाघाट की मोहगांव मंडी में गेहूं का भाव- 2275 रुपए प्रति क्विंटल

दतिया मंडी में गेहूं का भाव- 2280 रुपए प्रति क्विंटल

धार मंडी में गेहूं का भाव- 2687 से 3124 रुपए प्रति क्विंटल

हरदा की टिमरनी मंडी में गेहूं का भाव- 2320 रुपए प्रति क्विंटल

मंदसौर मंडी में गेहूं का भाव- 2771 रुपए प्रति क्विंटल

रीवा की चाकघाट मंडी में गेहूं का भाव- 2300 रुपए प्रति क्विंटल

धार की बदनावर मंडी में गेहूं का भाव- 2538 रुपए प्रति क्विंटल

गुना मंडी में गेहूं का भाव- 2600-2800 रुपए प्रति क्विंटल

गुजरात की मंडियों में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

मोरबी की वंकानेर मंडी में गेहूं का भाव 2250 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल

पतन की सामी मंडी में गेहूं का भाव 2750 से 3350 रुपए प्रति क्विंटल

भरूच की जम्बूसर मंडी में गेहूं का भाव 2800 से 3200 रुपए प्रति क्विंटल

अमरेली मंडी में गेहूं का भाव 2290 से 2910 रुपए प्रति क्विंटल

अमरेली की बगसरा मंडी में गेहूं का भाव 2215 से 2555 रुपए प्रति क्विंटल

अमरेली की सावरकुंडला मंडी में गेहूं का भाव 2425 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल

राजकोट की जस्दन मंडी में गेहूं का भाव 3075 रुपए प्रति क्विंटल

राजकोट की जेतपुर मंडी में गेहूं का भाव 2405 से 2905 रुपए प्रति क्विंटल

दाहोद मंडी में गेहूं का भाव 2500 से 2700 रुपए प्रति क्विंटल

गांधीनगर मंडी में गेहूं का भाव 2350 से 2545 रुपए प्रति क्विंटल

गेहूं को लेकर क्या रहेगा आगे बाजार का रूख

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल गेहूं का भावों में मामूली गिरावट जरूर हो सकती है लेकिन भाव एमएसपी से ऊपर बने रहेंगे। वहीं बीच में मामूली गिरावट के बाद एक बार फिर गेहूं के भावों में तेजी आएगी और बाजार भाव 3,000 या इससे ऊपर होगा जिसका लाभ उन किसानों को होगा जिन्होंने अपनी फसल अभी तक विक्रय नहीं की है और इसे भंडारित कर रखा है। हालांकि बाजार भावों में रोजाना उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जाती है कि अपनी गेहूं की फसल की खरीद फरोख्त करने से पहले अपने निकट की मंडी में बाजार भावों की जानकारी अवश्य लें और इसके बाद ही अपनी फसल का विक्रय करें।

Ladli Behna Awas Yojana : इन महिलाओं को मिलेंगे 25,000 रूपए, लिस्ट में चेक करें अपना नाम 

PM Kisan Yojana : किसानों ने यह काम नहीं किया तो अटक सकती है 17वीं किस्त, जानिए पूरी जानकारी 


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *