Mosam Samachar:आज से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ,Cyclone Mocha के साथ होंगी जोरदार बारिश

1/5 - (1 vote)

Weather Forecast : मई में ही बारिश की ऐसी झड़ी लगी हुई है कि लग रहा है मानसून आ गया है। एक के बाद एक बारिश का दौर जारी है।

Weather forecast : मई में ही बारिश की ऐसी झड़ी लगी हुई है कि लग रहा है मानसून आ गया है। एक के बाद एक बारिश का दौर जारी है। तापमान सामान्य से पांच डिग्री से कम कम है और वातावरण में नमी के साथ गुलाबी सर्दी बनी हुई है। मौसम विभाग ने बताया है कि 5 मई को उत्तर पश्चिमी इलाकों में एक और पश्चिमी विक्षोभ आने जा रहा है। बड़ी बात यह है कि इस महीने में लगातार चार दिन तापमान देश भर में 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिक इसे दुर्लभ घटना के रूप में दर्ज कर रहे हैं। अन्यथा दिन दिनों में तापमान बहुत ही ज्यादा होता था।

कुछ घंटों में यहां होगी बारिश

मौसम विभाग जयपुर केंद्र ने बताया है कि अगले कुछ घंटों में जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर,सवाईमाधोपुर, अजमेर,बूंदी, कोटा उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिले और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन होगा। यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी। इसके साथ यहां आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है अजमेर, सवाईमाधोपुर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरनार,ओलावृष्टि, तेज हवा की भी प्रबल संभावना है ।

बंगाल की खाड़ी से उठेगा तूफान

मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 7 मई से कम दबाव का एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बन रहा है। यह 9 मई के आसपास चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो सकता है। यह उत्तर की दिशा में गति कर रहा है। इसके साथ वायुमंडल की प्रक्रिया में परिवर्तन होने का अनुमान है। उत्तर पश्चिम इलाके में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। 5 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके कारण आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love