घर के छोटे कमरे में इसकी खेती कर आसानी से कमा सकते हैं 60 लाख रुपए, देखें खेती की पूरी जानकारी

2 Min Read
खबर शेयर करें

दोस्तों हम आज आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक 10×10 के कमरे से 60 लाख रूपये सालाना की कमाई कर रहे हैं। इस किसान ने मशरूम की कीड़ा जड़ी (Cordyceps Sinensis) किस्म की खेती शुरू की और अब ये बहुत मशहूर हो चुके हैं।

इस किसान का नाम परवीन है और ये काम वह पिछले एक साल से कर रहे हैं। आपको बता दें कि मशरूम की ये किस्म कीड़ा जड़ी (Cordyceps Sinensis) दुनिया की सबसे महंगी मशरूम की किस्मों में से एक है। प्रवीन का कहना है कि वह एक कमरे में ये खेती कर रहे हैं और काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं ।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी किसान चाहे तो इस किस्म के मशरूम की खेती शुरू कर सकता है वह भी सिर्फ एक छोटे से कमरे से। उन्होंने एक लैब बना रखी है जिसमे वह अलग अलग सेक्टर में मशरूम का उत्पादन कर रहे हैं । उनका कहना है कि अगर कोई भी किसान इस लैब को कम से कम 10×10 के कमरे से शुरू करना चाहता है तो इसमें लगभग 7 से 8 लाख रूपये की लागत आती है।

इस लैब को बनाने के बाद आप तीन महीने में एक बार यानी कि साल में चार बार मशरूम की फसल ले सकते हैं। तीन महीने में आप 10×10 से लगभग 5 किलो फसल ले सकते हो और इसकी फसल की मार्किट में कम से कम कीमत 1.5 से 2 लाख रूपये प्रति किलो है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।