किसानो को मालामाल बना देंगी इन सब्जियों की खेती, कम खर्चे में होगा अधिक मुनाफा, जाने खेती के बारे पूरी जानकारी। 3 दिन बाद मई का महीना खत्म हो जाएगा। इसके बाद जून का आगम होगा। इस बार जून के पहले हफ्ते में मानसून दस्तक दे रहा है। इसके साथ ही बारिश का दौर शुरू हो जाएगा और किसान धान की खेती की तैयार में लग जाएंगे। आइये जानते आप किन सब्जियों की खेती करके आप भी लाखो रुपये की कमाई कर सकते है।
जून के महीने में पालक की बुवाई कर सकते हैं
आपकी जानकारी के लिए बतादे किसान भाई जून के महीने में पालक की बुवाई कर सकते हैं। इसके लिए खेत की 3 से 4 बार जुताई करनी चाहिए, ताकि मिट्टी भुरभुरी हो जाए। फिर, खाद के रूप में खेत में गाय का गोबर डालें और पाटा चलाकर जमीन को समतल कर लेना चाहिए। इसके बाद क्यारी बनाकर आप पालक की बुवाई कर सकते हैं। एक महीने के बाद पालक तैयार हो जाएगा। इसके बाद आप इसकी कटाई कर आप मार्केट में बेच सकते हैं। मार्केट में पालक का रेट हमेशा 20 से 30 रुपये किलो रहता है। इस तरह आप पालक की खेती से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आपको बता दे आप भी इन सब्जियों की खेती करके मालामाल हो सकते है। जून महीने में भिंडी और खीरे की खेती करना भी बेहतर रहेगा। अगर किसान भाई अभी भिंडी और खीरे की बुवाई करते हैं, अगस्त से इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाता है। आपको बतादे अक्टूबर महीने तक बागान से खीरा और भिंडी तोड़ सकते हैं। बरसात के मौसम में भिंडी जहां 60 से 80 रुपये किलो बिकती है, वहीं खीरा भी 40 रुपये किलो हो जाता है। इस तरह किसान भाई भिंडी और खीरा बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इन सब्जियों की खेती करके मालामाल बन सकते है।
करेला, लौकी और तोरई की बुवाई करना होगा फायदेमंद
जानकारी के लिए बतादे जून का महीना इन सब्जियों के लिए फायदेमंद साबित होता है। बतादे इसी तरह जून के महीने में करेला, लौकी और तोरई की बुवाई करना भी किसानों के लिए फायदेमंद रहेगा। बरसात के मौसम में इन फसलों का ज्यादा उत्पादन मिलता है। ये तीनों फसलें 40 दिन में तैयार हो जाती है। आप 40 के दिन बाद सब्जी की तुड़ाई कर सकते हैं। इन सब्जियों को बेचकर किसान भाई अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप इन सब्जियों की खेती करके मालामाल बन सकते है।
बैगन, मिर्च और टमाटर की भी खेती शुरू कर सकते हैं

इन सब्जियों की खेती करके मालामाल हो सकते है। किसान भाई चाहें तो जून में पॉली हाउस के अंदर बैगन, मिर्च और टमाटर की भी खेती शुरू कर सकते हैं। इससे किसानों को अच्छी आमदनी होगी। बरसात में टमाटर का रेट बहुत अधिक हो जाता है। ऐसे में किसान भाई टमाटर बेच कर फायदा कमा सकते हैं। इन सब्जियों ी खेती करके आप भी तगड़ा मुनाफा कमा सकते है।

