मौसम समाचार 2023: मध्यप्रदेश में बारिश की गति पर लगा ब्रेक,अब सिर्फ इन जिलों में होंगी बारिश,इतने दिन रूकेंगी वर्षा

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश पर ब्रेक लग गया है।मौमस विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के किसी भी जिले में तेज बारिश नहीं होगी।मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही झमाझम बारिश से आज लोगों को राहत मिलेगी।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान किसी भी जिले में तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है।हालांकि, कुछ जिलों मे हल्की और छुटपुट बारिश होगी. साथ ही मौसम भी सुहाना रहेगा। ऐसे में किसानों को नई फसल की बोवनी के लिए मौका मिल जाएगा।

MP में यहां हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में तेज बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दो दिनों तक मौसम खुला रहेगा।इसके अलावा आज सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर के साथ-साथ ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।तेज बारिश में ब्रेक लगने से किसानों को बोवनी का मौका मिलेगा। प्रदेश में अभी बड़े पैमाने पर बोवनी बाकी है।

इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा बारिश

अब तक सबसे ज्यादा बारिश वाले जिलों की बात करें तो प्रदेश के 29 जिलों में अब तक इस साल सामान्य से ज्यादा पानी बरस चुका है।इनमें नरसिंहपुर, निवाड़ी, मुरैना, भिंड, जबलपुर, सागर, सिवनी, उमरिया, गुना, ग्वालियर, इंदौर, नीमच, विदिशा, शहडोल आदि शामिल हैं,जबकि बालाघाट, रीवा, सिंगरौली, टीकमगढ़, आगर-मालवा, अशोकनगर, बैतूल, धार, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नर्मदापुरम, बड़वानी, उज्जैन समेत 23 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love