Sarso Rates : सरसों की कीमतों में आ सकता है पिछले साल से ज्यादा उछाल, देखें ताजा भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट 

4 Min Read
खबर शेयर करें

sarso mandi market नमस्कार किसान साथियो आज की इस पोस्ट के अंदर आप सब के लिए ले कर के आया हु सरसों की ताजा रिपोर्ट सरसों का बाजार कैसा चल रहा है, सरसों में तेजी कब आयगी 2024, सरसों का भाव कब बढ़ेगा 2024 सभी प्रकार की जानकारी नीच दी गयी है। 

खाद्य तेलों की तेजी की गाडी में सरसो भी सवार हुआ। sarso mandi market

मंडियों में 13-14 लाख बोरी की दैनिक आवक के बावजूद सरसो में कोई दबाव नहीं। सरसो व्यापारियों को ध्यान होगा कुछ ऐसा ही हुआ था पिछले वर्ष भी। ऊपर दिया गए पहले चार्ट में देख सकते हैं 28 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच सरसो में 375 रुपये की तेजी आयी थी। (sarso mandi market) ठीक उसी प्रकार इस वर्ष भी अबतक सरसो में फरवरी के अंत से अब तक 200 रुपये की बढ़त आ चुकी है।पिछले वर्ष के साथ तुलना करें तो सरसो मैं अभी भी 150- 175 रुपये की तेजी और आ सकती है। हालाँकि चार्ट में यह भी देखा जा सकता है की 4 अप्रैल से मई के शुरुआत तक सरसो में 875 रुपये की गिरावट आयी थी।

मतलब है की सरसो की सही मांग और आवक का बाजार पर प्रभाव इसी बीच दिखेगा।

मई महीने में बॉटम बनाने के बाद जून से अगस्त तक सरसो में एकतरफा 950 रुपये की तेजी देखने को मिली थी। जिन व्यापारियों पिछले वर्ष शुरुआती तेजी में माल स्टॉक किया था उनको वही भाव फिर अगस्त में दिखा था इसलिए निचले स्तरों से बड़ी तेजी के बावजूद मुनाफा नहीं निकाल पाए सरसो की मौजूदा तेजी अपने फंडामेंटल पर नहीं बल्कि सोया और पाम तेल की तेजी के चलते आयी है जो शॉर्टेज से जूझ रहा है। MOPA इस रविवार को सरसो उत्पादन के अनुमान को जारी करेगा जिससे काफी हद तक आगे की दिशा साफ होगी।

मतलब है की सरसो की सही मांग और आवक का बाजार पर प्रभाव इसी बीच दिखेगा। मई महीने में बॉटम बनाने के बाद जून से अगस्त तक सरसो में एकतरफा 950 रुपये की तेजी देखने को मिली थी। जिन व्यापारियों पिछले वर्ष शुरुआती तेजी में माल स्टॉक किया था उनको वही भाव फिर अगस्त में दिखा था इसलिए निचले स्तरों से बड़ी तेजी के बावजूद मुनाफा नहीं निकाल पाए सरसो की मौजूदा तेजी अपने फंडामेंटल पर नहीं बल्कि सोया और पाम तेल की तेजी के चलते आयी है जो शॉर्टेज से जूझ रहा है। MOPA इस रविवार को सरसो उत्पादन के अनुमान को जारी करेगा जिससे काफी हद तक आगे की दिशा साफ होगी।

नोटः अच्छे उत्पादन के बावजूद सोयाबीन में भी कुछ ऐसे तेजी सीज़न के शुरुआत में आयी थी, उसके आगे की कहानी आप सबको पता है।

किसान कर्ज माफी 2024 : इन किसानों का कर्जा माफ कर रहीं सरकार, जारी सूची में चेक करें अपना नाम 

Cotton Rates : नरमा कपास की कीमतों में बड़ी हलचल, देखें ताजा भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *