किसानों का इंतजार जल्दी होंगा खत्म,इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 2000 रूपए, देखिए पूरी जानकारी

3 Min Read
खबर शेयर करें

PM Kisan Yojana: अगर आप किसान हैं तो ये खबर आपके लिए बड़ी साबित हो सकती है। इस समय सरकार ने पात्र किसानों के लिए काफी बड़ा फैसला लिया है। पात्र किसानों के लिए ग्राम पंचायतों में शिविर 10 जून तक लगाएं जाएंगे। पंचायत में लगे हुए शिविर में ईकेवाइसी, आधार फीडिंग, भूलेख, खतौनी अपलोड आदि के काम कराएं जा रहे हैं।पीएम किसान योजना में पात्र किसानों को लाभ दिलाने के लिए ये शिविर लगा है जहां पात्र किसानों की समस्या को सुनकर अधिकारियों के द्वारा तुरंत निस्तारण किया जा रहा है।

बिना किसी खेत वाले किसान का फॉर्म हो रहा निरस्त

पीएम किसान के लिए लगे कैंप में किसानों को E-KYC कराई जा रही है। इसके साथ में कृषि डिपार्टमेंट की तरफ से आए अधिकारियों ने किसानों के बैंक खाते, आधार कार्ड, खतौनी, मोबाइल नंबर आदि अभिलेखों की जांच की है। इस समय उन्होंने कहा कि ये लाभ सिर्फ किसानों के हित के लिए है।

अगर कोई बिना खेत का किसान इस स्कीम का लाभ उठा रहा है तो उसका फॉर्म निरस्त किया जाएगा। इसके साथ में जिन पात्र किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ अभी नहीं मिल रहा है। उनको इस स्कीम में शामिल किया जा रहा है। किसान सम्मान निधि स्कीम को लेकर किसा भी प्रकार का सवाल या समस्या है तो उसका निस्तारण किया जा रहा है।

इस तारीख तक आएगी 14वीं किस्त

जानकारी के लिए बता दें पीएम किसान स्कीम की 14वीं किस्त का इंतजार जो भी किसान कर रहे हैं ये उनके लिए काफी बड़ी खबर है। पीएम सम्मान योजना को किसानों के खाते में भेजने की तारीख को तय कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के करीब 2 करोड़ 20 लाख पात्र किसानों को इसका लाभ मिलने जा रहा है। वहीं ईकेवाइसी और जमीन वाली समस्याओं से पीड़ित किसानों के लिए समाधान शिविरों को लगाया जा रहा है।

वहीं कृषि डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने जानकारी दी है कि 15 जून के आसपास किसानों के खाते में पीएम किसान स्कीम की राशि भेजी जा सकेगी। वहीं ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर स्कीम के लिए किसानों की केवाईसी करवायी जा रही है। उनके जमीन का सत्यापन किया जा रहा है। और इस आधार से बैंक खाते को ऐड किया जा रहा है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।