पीएम किसान योजना की 14 वी किस्त के 2 हजार रुपए इस दिन किसानों के खाते में आएंगे, यहां जानिए पूरी खबर

3.7/5 - (6 votes)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त के पैसे 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में भेजे गए थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि 14वीं किस्त के पैसे किसानों के खेतों में मई या जून में भेजे जाएंगे। फिलहाल, किसानों के भूलेखों का सत्यापन जारी है।

सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। ये राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत डीबीटी माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है। किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये भेजे जाते हैं। फिलहाल, इस योजना की 13 किस्तें जारी हो चुकी हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब अगली किस्त किसानों के खाते में मई या जून महीने में भेजी जाएगी।

बेनेफिशियरी लिस्ट से क्यों काटे जा रहे किसानों के नाम?

13वीं किस्त में इससे 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है। फिलहाल, किसानों के भूलेखों का सत्यापन जारी है। भूलेखों के गलत पाए जाने पर कई किसानों के नाम भी बेनेफिशियरी लिस्ट से काटे जा रहे हैं। इसके अलावा ई-केवाईसी की प्रकिया पूरा नहीं करने वाले किसानों को भी पीएम किसान योजना की अगली किस्तों से वंचित रखा जा रहा है।

इन किसानों को ही मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना का लाभ वही किसान ले सकते हैं जो सरकारी नौकरी न करता हो और इनकम टैक्स न भरता हो। यह योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है। नियमों के मुताबिक, योजना का लाभ परिवार के एक ही सदस्य को मिल सकता है। अन्य सदस्यों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। आप पीएम किसान योजना के योग्य है कि नहीं, ये आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी चेक सकते हैं।

यहां करें संपर्क

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love