मौसम समाचार 2023: मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ मौसम,5 दिनों तक लगातार होगी बारिश, देखिए विभाग की रिपोर्ट

Monsoon Alert: मध्य प्रदेश से निकला चक्रवाती तूफान बिपरजॉय लखनऊ-कानपुर की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अगले कुछ घंटों में लखनऊ-कानपुर में जोरदार बारिश की संभावना है। इसी के साथ 40 शहरों में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश से निकला चक्रवाती तूफान बिपरजॉय लखनऊ-कानपुर की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अगले कुछ घंटों में लखनऊ-कानपुर में जोरदार बारिश की संभावना है। इसी के साथ 40 शहरों में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि अगले कुछ घंटे बाद से 25 जून तक लखनऊ-कानपुर में जोरदार बारिश हो सकती है। चक्रवाती तूफान कमजोर होकर विक्षोभ में बदल गया है। इसके चलते इस तूफान ने बारिश का टॉपअप दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि तीन साल बाद जून में इस बार औसत बारिश होने के आसार बन रहे हैं।

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र

बिपरजॉय तूफान कानपुर-लखनऊ के पास कमजोर पड़कर खत्म हो जाएगा। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ना शुरू हो जाएगा। ट्रफ लाइन भी पश्चिम बंगाल, हिमालय की तराई होते हुए पंजाब तक जा रही है। अगले दो से दिन के भीतर उप्र में मानसून के आगमन का पूर्वानुमान जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने पर ग्वालियर-चंबल संभाग में प्री मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी। 26 से 27 जून के बीच झमाझम बारिश के आसार हैं। इस बार मानसून का आगमन धमाकेदार रहने की संभावना है। मानसून कम दबाव के क्षेत्र के साथ आगे बढ़ रहा है।

इन जिलों में अलर्ट जारी

कानपुर नगर, कानपुर देहात, झांसी, औरैया, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, जालौन, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, इटावा, उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, मऊ, बलिया, लखनऊ, आगरा, मथुरा, अंबेडकरनगर में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

https://kisanyojana.net/aadhar-card-update-ke-liye-nhi-lgega-pesa/
  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love