Ladli Behna Yojana 2023: लाडली बहना योजना की अगली किस्त से पहले कर लें यह काम,वरना अबकी बार नहीं मिलेंगे पैसे

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना को लेकर मध्यप्रदेश की महिलाओं में अलग की उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाओं को 10 जून 2023 को योजना की पहली किस्त का पैसा मिल गया है। अब बहने लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रही है। योजना की अगली क़िस्त 10 जुलाई 2023 को लाड़ली बहनों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। शिवराज सिंह ने एलान किया है कि धीरे-धीरे लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाया जाएगा और यह राशि 3000 रुपये तक की जाएगी।

लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य

लाड़ली बहना का उद्देश्य मध्यप्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है इस योजना का लक्ष्य है कि महिलाएं छोटी-छोटी जरुरतों के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहे और अगर महिलाओं के खाते में हर महीने पैसे आएंगे तो महिलाओं अपना कुछ नया काम भी शुरू कर सकती है। यह योजना भविष्य में महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी होने वाली है इस योजना में राशि सीधी बहनों के खाते में आती है जिससे महिलाओं को कई भटकना नही पड़ता है।

अगली किस्त से पहले सक्रिय करा लें डीबीटी

लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त 10 जून 2023 को जारी हो चुकी है परंतु कई महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय नहीं हिने के कारण राशि नही प्राप्त हुई। जिन महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय नहीं है वे 10 जुलाई से पहले अपने बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय करा लें अन्यता योजना की अगली किस्त भी आपको प्राप्त नहीं होगी जिन महिलाओं के खाते में योजना की पहली किस्त नहीं प्राप्त हुई है वो भी बैंक जाकर अपने बैंक खाते में डीबीटी अवश्य सक्रिय कराए ।

लाडली बहना योजना डीबीटी स्थिति कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाए ।
  • अब आपके सामने योजना का होमपेज ओपन जो जाएगा।
  • अब आपके सामने मोबाइल स्क्रीन में दायीं ऊपर की और थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • आपके सामने अब कई विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आधार/डी.बी.टी. स्थिती का चयन करें।
  • आपके सामने अब नया पेज ओपन होगा जिसमें ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक या समग्र आईडी नंबर दर्ज करें।
  • नंबर दर्ज करने के पश्चात कैप्चा भरकर ओटीपी भेजे पर क्लिक करें।
  • अब आपके समग्र आईडी से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको दर्ज करें।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद खोजे पर क्लिक करें आपके सामने आवेदक की डीबीटी की स्थिति सामने आ जायेगी।
  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now
Spread the love