केंद्र सरकार का आधारकार्ड लाभार्थियों के लिए बड़ी घोषणा,अब आधार कार्ड अपडेट के लिए नहीं लगेगा पैसा, देखें पूरी जानकारी

3 Min Read
खबर शेयर करें

सरकार ने अब आधार कार्डधारकों के लिए अनोखा ऐलान कर सबको चौंका दिया है, जिसके बाद लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिल रही है। अगर आपके दस साल पुराना आधार कार्ड बना हुआ रखा है और उसे अपडेट नहीं कराया तो फिर यह खबर बड़े ही काम की साबित होने जा रही है।

सरकार ने अब आधार कार्ड अपडेट कराने पर बड़ा अपडेट दिया है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। अपडेट आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने की तारीख में आगे तीन महीने का इजाफा कर दिया है, जो किसी गिफ्ट से कम नहीं है। सरकार ने इस तारीख में पहली बार बढ़ोतरी की गई है, जिसे जानने के लिए आपको हमारा पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ने की जरूरत होगी।

जानिए अब किस तारीख तक फ्री अपडेट करवा सकते हैं आधार कार्ड

आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई ने अपडेट कराने की तिथि में आगे तीन महीने और बढ़ा दिए हैं। अब आप आराम से 14 सितंबर 2023 तक फ्री में अपना आधार कार्ड अपडेट कराने का काम कर सकते हैं। इससे पहले आखिरी तारीख 14 जून तय की गई थी, लेकिन स्थिति को देखते हुए अब इसे बढ़ाकर चौदह सितंबर तक कर दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि 15 मार्च से पहले 2023 से पहले आधार कार्ड अपडेट कराने पर 25 रुपये का चार्ज देना पड़ रहा था। इतना ही नहीं 50 रुपये जन सेवा केंद्र पर भी देना पड़ रहा था, इस हिसा से करीब 75 रुपये का खर्चा आ रहा था। यूआईडीएआई ने बड़ा कदम उठाते हुए फ्री सुविधा को 14 जून तक शुरू किया था, जिसकी तारीख में फिर इजाफा कर चौदह सितंबर कर दिया गया है।

नहीं कराने पर होगा नुकसान

सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक आपने दस साल पुराना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया तो फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आधरा कार्ड अपडेट कराने पर 14 सिंतबर बाद पेनल्टी लगाई जा सकती है, जिससे आपको नुकसान उठाना पड़ेगा। इससे बचाव को जरूरी है कि आप जल्द ही यह काम करवा लें।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।