Sandalwood Farming: इस पेड़ को पैसा छापने की मशीन भी कहां जाता है, खेती करने के लिए सरकार से लेनी पड़ती है परमिशन

4 Min Read
खबर शेयर करें

Sandalwood Business Plan: चंदन के पेड़ ज्यादातर मामलों में लंबी अवधि के अन्य किसी भी निवेश के मुकाबले में ज्यादा रिटर्न देते हैं. इसका बाग बहुत कम पैसों में लगाया जा सकता है लेकिन 12-15 साल बाद इसका रिटर्न देखकर आपकी आंखे फंटी रह जाएंगी।

भारत का चंदन दुनियाभर में फेमस है. इसकी बढ़ती मांग इसे हर दिन और महंगा करती जा रही है. मांग को पूरा करना किसानों के लिये चुनौतीपूर्ण हो गया है. इसलिए अब चंदन के पेड़ उगाने के लिए सरकार लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. चंदन का इस्तेमाल महंगे परफ्यूम व पूजा-पाठ के कामों में किया जाता है. इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाओं में भी होता है. पहले इसकी खेती केवल दक्षिण भारत में होती थी लेकिन इसके मुनाफे को देखते हुए उत्तर भारत के किसानों का रुझान भी इसकी ओर बढ़ा है।

चंदन की खेती कर आप भी करोड़पति बन सकते हैं. हालांकि, इसके लिए थोड़ा सब्र जरूर रखना होता है. यह एक लंबी अवधि के निवेश के रूप में देखा जा सकता है. इसमें निवेश बहुत कम है. इसमें सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट समय की है. अगर आप लंबी अवधि को ध्यान में रखकर इसके पौधे लगाते हैं तो निश्चित है कि आप एक समय बाद इससे मोटी कमाई कर सकते हैं।

चंदन की खेती में समय

अगर आप जैविक तरीके से चंदन उगाते हैं तो आपको 10-15 साल में काटने लायक लकड़ी मिल जाएगी. वहीं, अगर परंपरागत रूप से चंदन के पेड़ उगाए जाते हैं तो इसमें 20-25 साल का समय लग सकता है. चंदन की लकड़ी 2 तरह की होती है, लाल और सफेद/पीला. लाल चंदन दक्षिण भारत और सफेद उत्तर भारत में उगाई जाती है. इसके लिए ज्यादा नमी नहीं चाहिए होती है. चंदन के पेड़ के साथ 3-4 फीट की दूरी पर कोई दूसरा पेड़ भी लगा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि चंदन दूसरे पेड़ों से ही अपना पोषण खींचता है. चंदन के पेड़ के आसपास प्रदूषण नहीं होना चाहिए वरना उसकी ग्रोथ रुक जाती है।

लागत और कमाई

चंदन के पेड़ को जितनी बड़ी जगह में लगाया जाएगा मुनाफा भी उतना ही होगा. हम यहां 1 हेक्टेयर के हिसाब से मुनाफे और लागत की बात करते हैं. 2-2.5 साल का चंदन का एक पौधा 150-200 रुपये में मिल जाएगा. आप 1 हेक्टेयर में 600 पेड़ लगा सकते हैं. 10-15 साल में पेड़ लकड़ी देने योग्य हो जाएगा. इसका एक-एक पेड़ 2-5 लाख रुपये तक बिकता है. अगर 2 लाख रुपये भी मानकर चला जाए तो 600 पेड़ से आपको 12 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. अगर पेड़ 5 लाख रुपये में बिका तो कमाई 30 करोड़ रुपये हो जाएगी. कोई भी म्यूचुअल फंड या एफडी भी इतना रिटर्न नहीं दे सकती।

चंदन की खेती के लिए मदद

एक समय पर चंदन की खेती प्रतिबंधित थी. अब सरकार इसकी अनुमति भी देती है और उसके साथ 28-30 हजार रुपये का अनुदान भी मुहैया कराती है. हालांकि, ये चंदन किसानों को वापस सरकार को ही बेचना होता है. कई बार इसी वजह से किसान इसे उगाने से पीछे हट जाते हैं. चंदन के पेड़ को आप खुद से नहीं काट सकते या उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते. इसके लिए वन विभाग को सूचना देनी होती है. विभाग के अधिकारी आकर आपसे चंदन के पेड़ खरीदते हैं और काट कर ले जाते हैं।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।