Chandan Ki Kheti:इस पेड़ की खेती करेंगे तों आसानी से होगा 3 करोड़ का मुनाफा, देखें खेती करने का तरीका

11 Min Read
खबर शेयर करें

3 करोड़ से ज्यादा की कमाई करो मात्र एक पेड़ की खेती करके इस बात को पढ़ने के बाद में आपको यह यकीन तो नहीं हो रहा होगा की खेती करके हकीकत में इतने रुपए कमाए जा सकते हैं क्या लेकिन जैसे-जैसे हो आप पूरा पढ़ोगे तो आपको भरोसा आ जाएगा कि आप हकीकत में इतने सारे रुपए कमा सकते हो इस पेड़ की खेती करके इस पेड़ की खेती शुरू करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आखिरकार यदि आप इसकी खेती करते हो तो इसमें आपको कितनी लागत आने वाली है भारत के किसानों का दुर्भाग्य है कि आज भी वह परंपरागत खेती के तरीके को अपनाते हैं जिसके कारण उन्हें खेती से ज्यादा कमाई नहीं हो पाती है यदि आप इस पेड़ की खेती करना शुरू कर देते हो तो आप 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लोगे तो चलिए फिर ज्यादा देरी ना करते हुए इसके बारे में जानना शुरू करते हैं।

यदि आप खेती करके बढ़िया मुनाफा कमाना चाहते हो तो आप चंदन के पेड़ की खेती करना शुरू कर सकते हो यकीन मानिए यदि आप इसकी खेती करते हो तो इससे आपका 3 करोड रुपए की ज्यादा कमाई होगी चंदन का भारत के अलावा विदेश में भी उपयोग किया जाता है चंदन का उपयोग बड़े पैमाने पर कॉस्मेटिक सामान बनाने और परफ्यूम बनाने में भी किया जाता है इससे साफ समझ में आ जाता है कि बाजार में इसकी भयंकर मांग है यदि आप इसकी मांग को समझते हुए इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो आप 3 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई कर लोगे आसानी से तो चलिए अब ज्यादा देरी ना करते हुए जानते हैं कि आखिर कार्ड चंदन के पेड़ की खेती कैसे करी जाती है चंदन के पेड़ की खेती करने में कितनी लागत आती है।

चंदन की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसके लिए कैसे वातावरण की आवश्यकता होती है ताकि आप हिसाब से सारी चीजों का अंदाजा लगाकर चुनरी खेती कर सको यदि आपके इलाके में गर्मी के समय में बहुत ज्यादा तापमान हो जाता है और सर्दी के समय में काफी ज्यादा गिर जाता है तो आप इसे इलाके में आसानी से चंदन की खेती कर सकते हो क्योंकि चंदन की खेती के लिए बढ़िया तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 48 डिग्री सेल्सियस तक माना गया है वही मिट्टी के बारे में बात करें तो भारत में जितनी भी तरह की मिट्टी पाई जाती है उन सभी में आप चंदन की खेती बड़ी ही आसानी से कर सकते हो बस आपको इस बात का ध्यान रखना है।

कि आपके खेत में पानी का भराव नहीं होना चाहिए और ज्यादा पानी नहीं रुकना चाहिए इसी के साथ में बात करें मिट्टी के पीएच के बारे में तो यदि आप चंदन की खेती करते हो तो इसके लिए मिट्टी का पीएच से 6 लेकर 7 के बीच में हो तो आप आसानी से चंदन की खेती कर सकते हो यदि से थोड़ा कम या ज्यादा मिट्टी का पीएच से तो भी आप चंदन की खेती कर सकते हो। यहां तक पढ़ लेने के बाद में आपने चंदन की खेती के लिए जरूरी वातावरण को समझ लिया है तो चलिए अब आगे जानते हैं कि आखिरकार चंदन की खेती के लिए खेत की तैयारी कैसे करें।

चंदन की खेती कैसे करें

चंदन की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए क्या कि कहीं खेती कैसे करी जा सकती है चंदन की खेती के लिए सबसे पहले आपको खेत पर तैयार करना होगा तो खेत को तैयार करने के लिए आपको खेत की अच्छी तरीके से जुताई कर लेनी है और अच्छी तरीके से खेत की सफाई कर लेनी है सफाई कर लेने के बाद में आपको खेत को कुछ इस तरीके से तैयार करना है कि उसमें पानी का बिल्कुल भी मुकाम नहीं हो यदि आपके खेत के अंदर ज्यादा पानी भरता है तो आप बेड बना सकते हो

और फिर उन बेड के ऊपर चंदन के पौधे लगा सकते हो चंदन के पौधे लगाने के लिए आपको निश्चित दूरी रखनी होगी इसके लिए आपको एक लाइन से दूसरे लाइन की दूरी करीब 12 फीट रखनी होगी और एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी करीब 10 फीट रखनी होगी यदि आप इस निश्चित दूरी पर चंदन के पौधे लगाते हो तो इस हिसाब से 1 एकड़ जमीन में करीब 360 चंदन के पौधे लगने वाले हैं अब बात आती है चंदन का पौधा खरीदने की तो आप चंदन का बोला खरीदने जाते हो तो आपको इस बात का है कि चंदन के पौधे की उम्र कम से कम 2 वर्ष होनी चाहिए

उससे ज्यादा होनी चाहिए ताकि आपका यह समय बच जाएगा बर्बाद होने में चंदन का पौधा खरीदने के लिए आप अपने आसपास मौजूद किसी बड़ी नर्सरी में जा सकते हो इसी के अलावा आप इंटरनेट पर भी जाकर खोज सकते हो वहां से भी चंदन के पौधे खरीद सकते हो चंदन की खेती के लिए आपको चंदन के एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच में कोई दूसरा पेट लगाना होगा क्योंकि चंदन का पौधा दूसरे पेड़ से पोषक तत्व प्राप्त करता है आप इसके बीच में पपीता का पेड़ लगा सकते हो

जिससे आपकी अतिरिक्त कमाई होगी या आप दूसरे पेड़ भी लगा सकते हो यहां तक पढ़ लेने के बाद में आपने जान लिया है कि आखिरकार कैसे चंदन के पौधे लगाने के लिए खेत की तैयारी करनी होती है आगे आप जानोगे कि चंदन की खेती करने का सही समय कौन सा है

चंदन की खेती करने का सही समय कौन सा है

चंदन की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार इसकी खेती करने का सही समय कौन सा है ताकि आप उस हिसाब से सारी जरूरी चीजों की व्यवस्था करके चंदन की खेती कर सको चंदन की खेती करने के लिए सबसे बढ़िया समय नवंबर से लेकर फरवरी के बीच का समय होता है इस समय अवधि के दौरान आप आसानी से चंदन के पौधे लगा सकते हो और इन्हें बड़ा कर सकते हो क्योंकि इस समय इस तरह के पौधे के बढ़ने की ज्यादा संभावना होती है आगे आप जानोगे कि चंदन के पौधे को तैयार होने में कितना समय लगता है

चंदन के पौधे को तैयार होने में कितना समय लगता है

यदि आपने चंदन की खेती करने का मन बना लिया है तो आपको सबसे पहले इस बात के बारे में समझ लेना चाहिए यदि आप चंदन की खेती करते हो तो इसके पौधे को तैयार होने में कितना समय लगेगा ताकि आप उस हिसाब से सारी चीजों की व्यवस्था कर सको चंदन की खेती करते हो तो चंदन के पौधे को तैयार होने में करीब कम से कम 8 वर्ष का समय लगता है उसके बाद यदि आप पेड़ को 15 वर्ष तक रखते हो तो आप इससे बढ़िया कमाई कर सकते हो यहां तक पढ़े लेने के बाद में आपने समझ लिया है कि चंदन के पौधे को तैयार होने में कितना समय लगता है चलिए अब आगे जानते हैं कि आखिरकार चंदन की खेती करने में कितनी लागत आती है

चंदन के पेड़ की खेती करने में कितनी लागत आती है

चंदन के पेड़ की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार इस में कितनी लागत आने वाली है ताकि आप उस हिसाब से सारी जरूरी चीजों का अंदाजा लगा सको यदि आप चंदन के पेड़ की खेती करते हो जो इसके लिए सबसे पहले आपको बाजार से पौधे खरीदने हैं आपको करीब 360 पौधों की आवश्यकता पड़ेगी बाजार में एक पौधे की कीमत ₹100 से लेकर ₹120 होती है हम ₹100 मानकर चलते हैं तो इस हिसाब से ₹36000 की लागत आपको पौधे खरीदने में आएगी

इसके बाद में आपको खेत की तैयारी भी करनी होगी तो उसमें भी करीब ₹5000 की लागत आने वाली है इसी के साथ में आपको लेबर की भी जरूरत पड़ने वाली है तो 5000 की लागत में आने वाली है इसी के साथ में आपको दूसरी व्यवस्था भी करनी होगी तो यदि इन सभी की लागत जोड़ी जाए तो पहले वर्ष करीब ₹40000 की लागत आने वाली है चंदन की खेती करने यहां तक पढ़ लेने के बाद में आपने समझ लिया है कि चंदन की खेती करने में कितनी लागत आएगी चलिए अब आगे जानते हैं कि चंदन की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।