Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ के साथ अब अरब सागर से राहत भरी खबर आ रही है। अरब सागर की नमी के कारण राजस्थान में शनिवार से मौसम बदलने जा रहा है।
पश्चिमी विक्षोभ के साथ अब अरब सागर से राहत भरी खबर आ रही है। अरब सागर की नमी के कारण राजस्थान में शनिवार से मौसम बदलने जा रहा है। तीन दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ की भी आहट है। ऐसे में बारिश की पूर्ण संभावना बन गई है।
मौसम विभाग ने गुरुवार को राजस्थान के आठ जिलों में बीते दिन पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। इससे आमजन अब परेशान हैं। राजस्थान में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। अलनीनो के असर से इस साल हीटवेव का असर अधिक होने के साथ ही तापमान में तेजी से तब्दीली होने के आसार हैं।
यह रहा तापमान
गुरूवार को प्रदेश में सबसे अधिक पारा बाडमेर का 41.0, बीकानेर का 40.4, चूरू का 40.1, जयपुर का 37.5, जैसलमेर का 40.0, कोटा का 40.5, श्रीगंगानगर का 40.7, जोधपुर का 38.9 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
रात में बढ़ी गर्मी
अब रात में भी गर्मी बढऩे लगी है। फलोदी, जालोर, बाड़मेर, बांसवाड़ा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। बाड़मेर में बीती रात न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया। इसी तरह जयपुर में 25, जालोर में 26.9, फलोदी में 26.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
यहां के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को राजस्थान उत्तर-पश्चिम हिस्सों में फिर से मौसम बदलने की संभावना है। एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके कारण बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छाने, धूलभरी हवाएं चलने के साथ कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि इस तंत्र की तीव्रता कम रहने के कारण इसका असर एक-दो दिन ही रहेगा।

