Wheat MSP : किसानों की हुई मौज, गेहूं की एमएसपी पर मिलेंगा 125 रूपए का बोनस, यहां करें पंजीकरण 

4 Min Read
खबर शेयर करें

इस समय गेहूं एमएसपी रेट पर बैचने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है, वही Wheat MSP Rate 2024-25 हेतु 125 रुपए का बोनस देने की भी घोषणा की गई है तो चलिए जानते हैं किस प्रकार पंजीकरण करे एवम् कीतना एमएसपी रेट गेहूं का रहेगा। हाल ही में राजस्थान सरकार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा RMS 2024-25 के दिए गेहूं की खरीद का कार्य संपूर्ण राजस्थान प्रदेश मे दिनांक 10.03.2024 से 30.06.2024 तक किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ ही गेहूं पंजीकरण का कार्य भी शुरु कर दिया गया है ताकी किसानों को गेहूं का उचित मूल्य मिल सके ।

प्रत्येक साल में सरकार द्वारा किसानों से हर वर्ष गेहूं की सरकारी खरीद Wheat MSP Rate पर की जाती है। जिसके लिए किसानों को हर साल अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। रबी विपणन वर्ष 2024-25 हेतू आरएमएस RMS 2024-25 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि गेहूं एमएसपी रेट पर गेहूँ क्रय हेतु राजस्थान प्रदेश में निम्नानसार दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। ताकि किसानों से गेहूं खरीद एवम् विक्रय में परेशानी न हो।

गेहूं एमएसपी रेट में 125 रुपए का बोनस । Wheat MSP Rate 2024-25

भारत सरकार के द्वारा आरएमएस (RMS 2024-25) हेतु गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा किसानों को राजस्थान कृषक समर्थन योजना अन्तर्गत गेहूं Wheat MSP Price 2024-25 न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऊपर 125 रूपए प्रति क्विंटल बोनस घोषित किया गया है। एमएसपी पर 125 रुपए बोनस के बाद किसानों को 2400 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं भाव मिलेगा, बता दें कि खाद्य विभाग के पोर्टल फसल का पंजीकरण करवा कर क्रय एजेंसीज के माध्यम से गेहूँ विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानो को उनके जनाधार से जुड़े बैंक खाते कुल 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उनकी उपज का मूल्य प्राप्त होगा।राजस्थान प्रदेश सरकार आरएमएस 2024-25 के दौरान गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर कार्य दिनांक 10 मार्च 2024 से लेकर 30 जून, 2024 तक किया जाएगा।

यहां करे गेहूं एमएसपी रेट हेतु पंजीकरण

गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (wheat MSP price 2024) पर बेचने के लिए राजस्थान प्रदेश के किसान दिनांक 20.01.2024 से 25.06.2024 तक प्रातः 07 बजे से सांय 07 बजे तक गेहूं की फसल का पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट https://mspproc.rajasthan.gov.in/ पर पंजीयन करवा सकते है ।इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को पंजीकरण एवं खरीद सम्बन्धी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नं 18001806030 जल्द से जल्द समाधान हो इसीलिए जारी किया गया है।

कुल 470 क्रय केंद्र पर होगी गेहूं की खरीद

सरकार के द्वारा गेहूं एमएसपी रेट 2024-25 में गेहूँ खरीद कार्य हेतु (RAS) आरएमएस 2024-25 के दौरान राज्य में क्रय केंद्र कुल 470 स्थापित किया गया है । राज्य में क्रय केन्द्रों की सूची खाद्य विभाग की वेबसाइट (https://food.rajasthan.gov.in) पर उपलब्ध है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।