​इन 4 सब्जियों की खेती करने से होगी बढ़िया कमाई, कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा

Rate this post

​Tips for Farmers: किसान भिंडी, पालक, राजमा और करेला की खेती कर कम समय में ज्यादा मुनाफा कमा कर सकते हैं. ये सब्जियां करीब 50 से 100 दिन के मध्य ही उग जाती हैं.

​अगर आप भी खेती किसानी करते हैं. तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. आज हम आपको बताएंगे ऐसी 5 सब्जियों की खेती के बारे में जिसे कर के आप महीने भर में हजारों-लाखों रुपये कमा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे कौन सी खेती है जिन्हें करके आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं.

भिंडी

अगर आप हर सब्जी में भिंडी की खेती करते हैं तो आप शानदार कमाई कर सकते हैं. भिंडी की फसल बुवाई के केवल 50 दिन के अंदर तैयार हो जाते हैं. किसान करीब 80 क्विंटल तक भिंडी की पैदावार ले सकते हैं. जिसकी बुवाई में लगभग 20 से 25 हजार रुपये का खर्चा आता है. फिलहाल बाजार में भिंडी का भाव तीन हजार रुपये क्विंटल चल रहा है. अगर किसान 80 क्विंटल भिंडी की पैदावार करता है तो वह उससे करीब 2 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

पालक

किसान भाई पालक की बुवाई तीन सीजन में कर सकते हैं. पालक की खेती के लिए किसी भी तरह की खास मिट्टी की जरूरत नहीं होती है. 17 हजार रुपये में करीब 1 एकड़ में खेती हो सकती है. इससे करीब 100 क्विंटल तक उत्पादन मिलता है. बाजार में किसानों को इसके लिए औसतन 5 रुपये प्रति किलो भाव मिलता है. पालक खेती करने से किसान भाई बेहद ही कम टाइम में लगभग 50 हजार रुपये कमा सकते हैं.

राजमा

100 से भी कम दिन में राजमा की फसल तैयार हो जाती है. 10 से 12 क्विंटल राजमा की पैदावार के लिए किसान भाइयों को करीब 1 एकड़ में पैदावार करनी होती है. बाजार में भी राजमा की फसल का भाव बेहद अच्छा है. किसानों को 1 क्विंटल राजमा का भाव लगभग 11-12 हजार मिलता है. ऐसे में वह करीब 35 हजार रुपये लगाकर 1 लाख रुपये से अधिक कमा सकते हैं.

करेला

किसान करेला की खेती करके मालामाल हो सकता हैं. इसकी फसल 50 से 55 दिन में तैयार हो जाती है. एक एकड़ खेती में करीब 55 हजार रुपये खर्च होते हैं. जिसमें करीब 100 क्विंटल करेला का उत्पादन हो जाता है. बाजार में भी इसका अच्छा भाव मिलता है. किसान कुछ ही दिन में एक- से डेढ़ लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं.

  social whatsapp circle 512
WhatsApp Group
Join Now
2503px Google News icon.svg
Google News 
Join Now
Spread the love
  मंडी भाव कृषि समाचार एवं नवीनतम योजनाओं के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now