केंद्र सरकार द्वारा जून 2020 में घरेलू सोलर प्लांट लगवाने की सब्सिडी को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया था। इसके बाद 2023 में राजस्थान सरकार भी रूफटॉप सोलर योजना के अंतर्गत घरेलू सोलर प्लांट सब्सिडी को 40 फीसदी कर चुकी है।
भारत सरकार का नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय इसी क्षेत्र में अग्रणी योगदान देता है। पीएम कुसुम योजना और सोलर रूफटॉप योजना सरकार की दो प्रमुख योजनाए है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानो को सोलर पंप प्रदान किये जाते है। इस योजना के तहत भी सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। सोलर पंप योजना के तहत किसानो को सोलर ऊर्जा से चलने वाले पम्प दिए जाते है। जो सूर्य की ऊर्जा से चलते है।
Solar Rooftop Yojana 2023
सोलर रूफटॉप योजना में 3 kW सोलर स्थापना के लिए 40% की सब्सिडी राशि दी जाती है। तथा 3 kW से 10 kw (किलोवाट) के लिए 20% तक की अनुदान राशि भारत सरकार द्वारा दी जाती है।
राजस्थान सोलर रूफटॉप योजना आवश्यक दस्तावेज
•SSO ID- राजस्थान एसएसओ आईडी
•पहचान पत्र – आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड इनमे से कोई एक
•ऐड्रेस के प्रमाण के लिए – आधार कार्ड या वोटर आईडी
•पहचान पत्र और एड्रेस के प्रमाण दस्तावेज PDF फाइल में
जिसकी साइज अपलोड करते समय 500 kb से कम से कम होना चाहिए।
•मोबाइल नंबर
•ईमेल आईडी
घरेलू सोलर योजना के लाभ
•बिजली के बिल में कमी
•ग्रिड में जाने वाली अतिरिक्त ऊर्जा का डिस्कॉम द्वारा समायोजन, यदि आप अपने छत की बिजली ग्रिड में भेजते है तो उसका भुगतान किया जाता है।
•भवनों की छत पर खाली जगह का सदुपयोग
•सौर ऊर्जा उत्पादन में जन सहभागिता को बढ़ावा देना
इस सोर ऊर्जा के उपयोग से प्रदूषण में कमी आएगी
•बिजली उत्पादन में वोल्टेज में सुधार होगा।
घरेलू सोलर योजना राजस्थान में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको Rajasthan Renewable Energy Corporation Limited (RRECL) की आधिकारिक अक्षय ऊर्जा निगम वेबसाइट पर जाना होगा।राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम ने अलग-अलग डिस्कॉम में क्षेत्र को विभाजित कर रखा है। जिसके अनुसार सोलर पैनल पर सब्सिडी राशि दी जाती है।

