PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में 15वीं किस्त आने की तारीख हुई घोषित, इससे पहले कर लें यह जरूरी काम

3 Min Read
खबर शेयर करें

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है. इसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से संबल बनाना है. अब तक किसानों के खातों में 14 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब सरकार की तरफ से 15वीं किस्त को लेकर अपडेट आया है. किसान इसका फायदा उठा सकते हैं.

नई दिल्लीः PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है. इसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से संबल बनाना है. अब तक किसानों के खातों में 14 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब सरकार की तरफ से 15वीं किस्त को लेकर अपडेट आया है. किसान इसका फायदा उठा सकते हैं.

15वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने किसानों के खाते में 14वीं किस्त के दो हजार रुपये ट्रांसफर किए थे. वहीं अब सरकार ने इस बारे में नया अपडेट दिया है. सरकार ने 15वीं किस्त के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

किसानों को सालाना मिलती है 6 हजार की आर्थिक मदद


बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक राशि दी जाती है. योजना के तहत पंजीकृत किसानों के खाते में तीन किस्त में दो-दो हजार रुपये सालभर में भेजे जाते हैं. ये योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में किसानों के लिए शुरू की गई थी.

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम


सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां जाकर फॉर्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें. फिर बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करें. इसके बाद पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से कोई विकल्प चुनें. सारी जानकारी भरने के बाद गेट डाटा पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपना स्टेटस दिख जाएगा.

जिन किसानों के खाते में 14वीं किस्त के 2 हजार रुपये नहीं आए हैं वो पीएम किसान की आधिकारिक हेल्पलाइन 155261 या 1800115526 या 01123381092 पर संपर्क करें. वहीं पीएम किसान की आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] पर भी संपर्क कर सकते हैं.


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।