KISAN NEWS : किसानो को मिलेगा पशु लोन MP किसान के लिए देखे पशु लोन कैसे मिलेगा
भारत सर्कार द्वारा किसानो की आय बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर कोई ना योजना निकलती रहती है जिसमे किसानो का लाभ हो और उनकी आय दोगुनी हो ऐसी ही पहल करते हुए एमपी स्टेट को ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और SBI INDIA ने पशुपालकों को दुधारू पशु खरीदने के लिए लोन देने का फैसला किया है।
MP राज्य को ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रबंध संचालक तरूण राठी ने बताया कि दुग्ध संघों के कार्यक्षेत्र की समितियों के पात्र सदस्यों को त्रिपक्षीय अनुबंध के तहत 2, 4, 6 और 8 दुधारू पशु खरीदने के लिए लोन दिया जाएगा,SBI की सभी शाखाओं से लोन नहीं मिलेग, बल्कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में चयनित 3 से 4 बैंक शाखाओं द्वारा LOAN राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
लोन की किस्ते क्या होगी
जिनको लोन मिलेगा उनको लाभार्थी को मार्जिन मनी के रूप में 10 % राशि जमा करनी होगी, और 10 लाख रुपये तक का मुद्रा लोन बिना कोलेस्ट्रल एवं एक लाख 60 हजार रुपये का नान मुद्रा लोन बिना कोलेस्ट्रल त्रिपक्षीय अनुबंध के तहत उपलब्ध कराया जाएगा.
दस्तावेज और शर्त
- आवेदन के साथ फोटो,
- आधार कार्ड,
- पैनकार्ड नंबर,
- वोटर आईडी,
- दुग्ध समिति की सक्रिय सदस्यता का प्रमाण-पत्र और
- त्रिपक्षीय अनुबंध (संबंधित बैंक शाखा, दुग्ध समिति एवं समिति सदस्य के मध्य)
प्रति माह दूध की कुल राशि का 30 % भाग समिति द्वारा इस लोन की अदायगी के लिए बैंक को भुगतान किया जाएगा
LIKE TO READ : – Kisan News: किसानों के लिए खाद की नई कीमते हुई जारी, देखे DAP और यूरिया खाद की नई रेट लिस्ट

