Kisan News: फेल टांसफार्मर के बदले किसानों के लिए की गई नई व्यवस्था, पुरानी देकर अच्छी ला सकते हैं

3 Min Read
खबर शेयर करें

Picsart 22 11 19 15 49 35 959
फेल टांसफार्मर पर किसानों के लिए की गई नई व्यवस्था

Kisan News: किसानों के लिए फेल ट्रांसफार्मर के बदले नई व्यवस्था शुरू कर दी गई है। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड प्रथम संभाग द्वारा किसानों के लिए फेल ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए नई व्यवस्था शुरू की गई है। किसान अपने वाहन से फेल ट्रांसफार्मर को संभागीय कार्यालय ले जाकर उसके बदले नया अच्छा ट्रांसफार्मर प्राप्त कर सकते हैं।

Kisan News: फेल टांसफार्मर के बदले किसानों के लिए की गई नई व्यवस्था, पुरानी देकर अच्छी ला सकते हैं

Kisan News: कार्यपालन यंत्री ने सभी कृषि विद्युत उपभोक्ताओं को नई व्यवस्था से अवगत कराते हुए बताया है कि रबी सीजन के दौरान सभी किसानों के लिए खेतों में 10 घंटे की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। विद्युत विभाग द्वारा फेल ट्रांसफार्मर को तत्परता से बदलने के लिए पर्याप्त मात्रा में नए ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था की गई है जिसे किसान संभागीय कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

Like to Read:- kisan news :किसानों के बैंक खाते में आएंगे सीधे 15 लाख रुपये

Kisan News: फेल ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए संभाग के प्रत्येक वितरण केन्द्र पर चेन ब्लॉक भी उपलब्ध कराया गया है। साथ ही फेल ट्रांसफार्मर बदलाने के लिए कृषक अपने वाहन से फेल ट्रांसफार्मर को संभागीय कार्यालय लाकर अच्छा ट्रांसफार्मर ले जा सकते है।विभाग द्वारा कृषकों को परिवहन शुल्क भी नियमानुसार देने की व्यवस्था की गई है। यदि कृषक फेल ट्रांसफार्मर के बदले नया ट्रांसफार्मर ले जाता है तो उसे परिवहन की दूरी 0 से 25 किमी तक 400 रूपये, 26 से 50 किमी के लिए 800 रूपये एवं 50 किमी के ऊपर के लिए 800 रूपये एवं प्रत्येक अतिरिक्त किमी के लिए 8 रूपये की दर से भुगतान किया जाएगा।

Kisan news:- kisan news : रबड़ की खेती से किसान होंगे मालामाल, जानें, पूरी जानकारी

kisan News: राशि का भुगतान कृषक द्वारा बैक पासबुक की फोटोकापी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं परिवहन किए गए संबंधित निर्राधित फार्म पर हस्ताक्षर कर अपने क्षेत्र के वितरण केन्द्र पर जमा करने के उपरांत प्राथमिकता से परिवहन राशि का भुगतान किया जाएगा।

आज के इंदौर मंडी भाव ( Indore Mandi Bhav Today )


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *