किसानों के लिए खुशखबरी: गर्मी में उगाई गई मूंग और उड़द समर्थन मूल्य पर खरीदेंगी सरकार, देखें पूरी खबर

3 Min Read
खबर शेयर करें

कुछ वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं के चलते खरीफ और रबी की फसलें बारिश व ओलावृष्टि के कारण खराब हो जाती है इसलिए किसान जायद या गर्मी के मौसम में भी खेती पर काफी जोर दे रहे हैं। ऐसे में किसानों को जायद में लगाई जाने वाली फसल से काफी उम्मीदें रहती है।गर्मी मौसम में खेती करने में किसान को बहुत मेहनत लगता है और अगर उन्हें उचित मूल्य ना मिले तो उनकी मेहनत बेकार हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश के किसानों के लिए राहत की खबर आई है।

किसानों की आय बड़ेगी होगा फ़ायदा

  • मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के द्वारा गर्मी में उगाई जाने वाली मूंग एवं उड़द फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP )पर करने का निर्णय लिया है।
  • मंत्री परिषद की बैठक में ग्रीष्मकालीन मूंग समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने” एवं “मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन योजना” को स्वीकृति प्रदान की है।

किसानों को होगा दोगुना फायदा

  • मध्य प्रदेश के किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकालीन फसल समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने से किसानों को लगभग दोगुना फायदा होगा।
  • पिछले साल बजार में मूंग की बिक्री लगभग 4 हजार रूपये प्रति क्विंटल हो रही थी। सरकार ने समर्थन मूल्य पर 7 हजार 225 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की थी।
  • सरकार ने इस बार भी वर्ष 2023-24 के लिये किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग को समर्थन मूल्य पर खरीदने का किसान हितैषी निर्णय लिया है। मूंग एवं उड़द को निम्न भाव में ख़रीदेगी सरकार

हर साल केंद्र सरकार द्वारा देश में रबी एवं खरीफ सीजन में उपजाई जाने वाली विभिन्न फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय किया जाता है।जिस पर ही देश के अलग-अलग राज्यों में इन फसलों की खरीदी की जाती है।केंद्र सरकार ने पिछले खरीफ सीजन में मूंग की msp 7,755 रुपए प्रति क्विंटल एवं उड़द के लिए 6,600 रुपए प्रति क्विंटल का भाव तय किया था।सरकार द्वारा इस जायद सीजन में इस भाव पर ही मूंग एवं उड़द की खरीदी की जाएगी।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।