पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लोगों की अब लॉटरी लगने जा रही है, जिसकी चर्चा बहुत तेजी से चल रही है। सरकार इस योजना से जुड़े किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही है। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही इस योजना की अगली यानि 2,000वीं की 14वीं किस्त खाते में डालने जा रही है। इस किस्त का फायदा करीब 13 करोड़ किसानों को होना संभव माना जा रहा है।
यह राशि मानसून के सीजन में किसी बूस्टर डोज की तरह काम करेगी। वैसे भी अब देश के बड़े हिस्से में धान की रोपाई होनी है, जिसमें यह किस्त मदद करेगी। सरकार ने किस्त भेजने की तारीख का आधिकारिक तौर पर तो ऐलान नहीं किया है, लेकिन समचारों में 25 जून तक का दावा किया जा रहा है। इससे पहले आप कुछ जरूरी काम करवा लें, नहीं तो पैसा बीच में अटक जाएगा।
अब तक किसानों को मिल चुका इतनी किस्तों का लाभ
केंद्र की मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2,000 रुपये की की 13 किस्तों में 26,000 रुपये ट्रांसफर कर चुकी है, जिन्हें अब अगली का बेसब्री से इंतजार है। यह भी जल्द ही खत्म होने जा रहा है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना से करीब 13 करोड़ किसान पंजीकृत हैं।
अगर आप लघु-सीमांत किसान हैं तो फिर जल्द ही अपना नाम इस योजना से जुड़वा सकते हैं। लघु-सीमांत का मतलब यानि आपके पास 28 बिगहा से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार स्कीम के तहत सालाना 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये प्रदान करती है। हर 4 महीने के अंतराल में 2,000 रुपये की किस्त खाते में डाली जाती है।
किस्त बढ़ाने की किसान कर रहे मांग
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त बढ़ाने की मांग किसान लंबे समय से कर रहे हैं। देशभर के तमाम किसान संगठन सरकार को इस विषय पर ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, लेकिन अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। अब चर्चा है कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

