Kisan News: किसानों को फव्वारा संयंत्र लगाने पर सरकार दे रही 75% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

2 Min Read
खबर शेयर करें

Kisan News: भारत देश के अधिकतर राज्यों में अब भूजल स्तर गिरने से भारी मात्रा में जल संकट की स्थिति भी पैदा हो गई है। इस संकट का सबसे अधिक असर फसलों पर ही पड़ा है। जिसके चलते उपज में भी भारी मात्रा में गिरावट देखी भी जा रही है। बता दे की इस स्थिति को देखते हुए सरकार की तरफ से अब फसलों की सिंचाई के लिए नई योजनाएं और नए उपाय खोजे जा रहे हैं।

अधिकतम 75% तक की सब्सिडी

किसान समाचार: बता दे की राजस्थान सरकार सामान्य वर्ग के किसानों को फव्वारा संयंत्र लगाने के लिए अब 70 %, वहीं, लघु सीमान्त अनुसूचित जाति एवं जनजाति और महिला किसानों को 75% की सब्सिडी दी जाती है। राजस्थान सरकार के आदेश के अनुसार ये अनुदान अधिकतम 5 हेक्टेयर क्षेत्रफल तक पर ही दिया जाता है। बता दे की इस सब्सिडी के लिए वही किसान पात्र हैं, जिनके पास खेती के लिए 0.2 हैक्टेयर भूमि है।

कैसे करें आवेदन

Kisan Yojana: आपको बता दे की इस सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए किसान भाई राजकिसान साथी पोर्टल या फिर ई-मित्र केन्द्र पर विजिट करके अपना आवेदन भी कर सकते हैं। बता दे की आवेदन के दौरान किसान के पास जमाबन्दी नकल (6 माह से अधिक पुराने नहीं हो), आधार कार्ड, सिंचाई स्त्रोतप्रमाण पत्र होना बहुत जरूरी भी है।

किसानों के खाते में भेजी जाती है राशि

Kisan News: बता दे की फव्वारा संयंत्र के लिए जिस वित्तीय वर्ष आवेदन किया गया है उसी साल में ही सयंत्र खरीद बिल होने की स्थिति में किसानों को अनुदान भी मिलेगा। भौतिक सत्यापन में निर्धारित मापदण्ड के मुताबिक फव्वारा संयंत्र सही पाये जाने पर अनुदान राशि को सीधा किसानों के खाते में ही जमा किया जाएगा।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।