Mosam Samachar: प्रदेश के कई जिलों में हुई अचानक बारिश,ओले भी गिरे, देखें आने वाला मौसम

2 Min Read
खबर शेयर करें

मौसम समाचार: देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से रंग बदलता जा रहा है, जिससे कहीं तापमान में गिरावट तो कहीं बारिश का दौर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में आज दिनभर धूप खिली रही है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।शुक्रवार शाम उत्तर भारती के कुछ पहाड़ियों हिस्सों में बर्फबारी होने से तापमान काफी गिर गया, जिससे लोगों को सर्दी का एहसास हुआ।

Mosam samachar: इतना ही दक्षिणी भारत के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली है, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया। पूर्वोत्तर राज्यों में भी मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

इन राज्यों में दी बारिश की चेतावनी

मौसम समाचार मध्यप्रदेश: आईएमडी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित- बाल्टिस्तान, मुजफ्पराबाद में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों बारिश देखने को मिल सकती है।

Mosam Samachar: वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्म-जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आगामी दो दिनों में कुछ जगह गरज के साथ बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। हरियाणा, दिल्ली, पंजाब में आगामी पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहने की संभावना जताई गई है। साथ ही राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में गुजरात के पश्चिमी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है

यहां जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather update today: आईएमडी के अनुसार, राजधानी दिल्ल में शुक्रवार को तापमान में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहने की संभावना है। शहर में तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है। दिल्ली में अगले दिन शनिवार अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाने की संभावना है। देश की राजधानी दिल्ली में तेज हवाएं तेज चलने की संभावना है।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।