Kisan News: 2 दिनों में खिल उठेंगे किसानों के चेहरे, किसानों के खाते में सरकार डालेंगी पैसा,बस जल्दी पूरा कर लें यह काम

5 Min Read
खबर शेयर करें

Fasal Bima release ; मध्य प्रदेश के लाखों किसान प्राकृतिक आपदाओं के कारण पिछले कुछ सालों से लगातार आर्थिक हानि उठा रहे हैं। प्रदेश सरकार फसल बीमा योजना के मार्फत इस आर्थिक क्षति की पूर्ति जल्द करने वाली है। किसानों को इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। फसल बीमा योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को योजना का क्लेम भुगतान करने वाली है। आइए जानते हैं कब मिलेगा फसल बीमा योजना Fasal Bima release का भुगतान …

इस वर्ष कितना मिलेगा फसल बीमा ?

फसल बीमा भुगतान Fasal Bima release को लेकर फसल बीमा कंपनी एवं प्रदेश सरकार अंतिम तैयारियां कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi प्रदेश के किसानों को फसल बीमा क्लेम के 3000 करोड़ों रुपए की राशि का वितरण करेंगे।रबी और खरीफ की फसलें वर्ष 2021-22 में अतिवृष्टि के कारण प्रभावित हुई थीं। सरकार ने उक्त वर्ष में न्यूनतम एक हजार रुपये का फसल बीमा देने का प्रावधान किया था। इसके कारण 44 लाख किसानों ने बीमा कराया।

फसल बीमा वितरण कब होगा जानिए

फसल बीमा कंपनी एवं कृषि विभाग के अधिकारी बताते हैं कि 12 जून को राजगढ़ में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस मंच से प्रदेश सरकार हाल ही में सीएम ब्याज माफी योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेगी। इसके साथ ही इसी दिन यानी कि 12 जून को ही फसल बीमा वितरण Fasal Bima release का कार्यक्रम भी इसी मंच से किया जाएगा।ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने हाल ही में 11.9 लाख किसानों की 2,123 करोड़ रुपये की ब्याज माफी देने का निर्णय लिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लगभग तीन हजार करोड़ रुपये के बीमा दावे मंजूर हुए हैं। अब बीमा की राशि किसानों के खातों में अंतरित Fasal Bima release की जानी है।

किसानों को मिलेंगे 3000 करोड़ रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश के 25 लाख से अधिक किसानों को अगले माह 3000 करोड़ रुपये का फसल बीमा Fasal Bima release मिलेगा। वर्ष 2021-22 में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित खरीफ और रबी फसलें प्रभावित हुई थीं। सरकार ने सर्वे कराकर बीमा कंपनियों को दावे प्रस्तुत किए थे, जिन्हें अब अंतिम रूप दे दिया है।राजगढ़ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों को फसल बीमा Fasal Bima release योजना (Crop Insurance Policy) का लाभ दिया जाएगा।

फसल बीमा वितरण में क्यों देरी हुई जानिए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत राशि वितरण ओलावृष्टि राहत राशि वितरण के दौरान किसानों से संवाद करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ हर दम खड़ी है। किसानों को जल्द ही फसल बीमा Fasal Bima release का लाभ भी दिलाया जाएगा। इसके लिए कलेक्टरों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।वर्ष 2023 की फसल कटाई प्रयोग के आधार पर फसल बीमा योजना का लाभ भी किसानों को दिलाया जाएगा। इसीलिए फसल बीमा के वितरण में देरी हुई। अब फसल कटाई सर्वे की रिपोर्ट भी तैयार हो चुकी है।

हो चुकी है फसल बीमा वितरण की पूरी तैयारियां

फसल बीमा कंपनियों के मुताबिक किसानों को वर्ष 2021 की खरीफ फसलों के नुकसान से लेकर हाल ही में 2023 के दौरान रबी फसलों के हुए नुकसान का बीमा Fasal Bima release मिलेगा।कृषि विभाग के अधिकारी एवं बीमा कंपनी के अधिकारी इसके लिए शासन के निर्देश के पश्चात बीमा वितरण करेंगे। फसल बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि फसल बीमा से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है।

कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार फसल बीमा Fasal Bima release जैसी कृषक हितैषी योजना की पेंडिंग राशि का भुगतान इस वर्ष करने के लिए गंभीर एवं सुनियोजित प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश के किसानों को खरीफ 2021 से वर्तमान रबी 2022-23 तक फसल बीमा दावों का भुगतान नहीं हुआ है।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि किसानों को समय रहते फसल बीमा का लाभ Fasal Bima release मिलना चाहिए। वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं, कि प्रभावित किसानों के फसल बीमा योजना के प्रकरण तत्काल बनाए जाएँ और किसानों को योजना का लाभ समय पर मिले।


खबर शेयर करें
Share This Article
By Harry
Follow:
नमस्ते! मेरा नाम "हरीश पाटीदार" है और मैं पाँच साल से खेती बाड़ी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी, अनुभव और ज्ञान मैं अपने लेखों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाता हूँ। मैं विशेष रूप से प्राकृतिक फसलों की उचित देखभाल, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का सामना, और उचित उपयोगी तकनीकों पर आधारित लेख लिखने में विशेषज्ञ हूँ।