Vegitable Farming: अप्रैल में करे इन सब्जियों की खेती होगा दुगना मुनाफा, पैसो से भर जाएगी तिजोरी रबी की फसलों की कटाई के बाद अब किसान भाई गर्मी के दिनों में भी अच्छे मुनाफे के किया कुछ खास सब्जियों की खेती कर सकते है.इन सब्जियों की खेती करने के लिए अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह मौसम जायद की फसल के लिए अनुकूल होता है। जिससे आप कुछ फसलों की खेती करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है. आइये जाने इस समय कोनसी सब्जियों की खेती करना अधिक फायदेमंद है
गर्मियों में करे खीरे की खेती
गर्मी के सीजन में किसान भाई खीरा की खेती करके भी मोटी रकम कमा सकते हैं। खीरा सलाद के रूप में सर्वाधिक खाया जाने वाली सब्जी है। इसकी सब्जी भी बनाई जाती है, आजकल खीरा की बाजार में काफी मांग रहती है। इसके दाम भी आपको 15-20 रूपये प्रतिकिलो मिलते हैं।
अप्रैल में करे इन सब्जियों की खेती होगा दुगना मुनाफा, पैसो से भर जाएगी तिजोरी
गर्मियों में करे ककड़ी की खेती
गर्मी के मौसम में किसानो को बम्पर मुनाफा देगी ककड़ी की खेती, ककड़ी का सेवन गर्मी में पानी की कमी को पूरा करने में सहायक होता है। इसके अंदर 90 प्रतिशत पानी की मात्रा पायी जाती है. इसकाे खाने से शरीर में ठंडक बनी रहती है। ककड़ी का सेवन कच्चे सलाद के रूप में करना बेहद लाभदायक होता है। किसान भाई अच्छे उत्पादन के लिए ककड़ी की इन उन्नत किस्मों में प्रिया, हाइब्रिड-1 और हाइब्रिड-2, जैनपुरी ककड़ी की बुवाई क्र अधिक लाभ कमा सकते है।Z
पालक की खेती
गर्मी के दिनों में बाजार में पालक की काफी डिमांड रहती है। किसानों के लिए पालक की खेती घाटे का सौंदा नहीं है। आजकल तो शादी पार्टियों में पालक के पत्तों को सलाद में सजावट के तौर पर उपयोग करके का ट्रेंड चल रहा है। जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है, वैसे तो मार्किट में पालक की कई प्रजातियां आती है। लेकिन इसमें से जोबनेर ग्रीन, पूसा पालक, पूसा ज्योति, पूसा हरित, लांग स्टैंडिग, पंत कंपोजिटी 1, हिसार सलेक्टशन 26 आदि उन्नत किस्में किसानो को बम्पर पैदवार देती है और अधिक मुनाफा कमाने में सहायता करती है।

